रुद्रप्रयाग:केदारनाथ यात्रा मार्ग के जंगलचट्टी के पास पहाड़ी पर चढ़कर घास काटना एक नेपाली मूल के युवक को भारी पड़ गया. घास काटते समय युवक का पैर फिसल गया और वह खाई में गिर गया (Youth injured after falling into a ditch). सूचना पर एसडीआरफ की टीम मौके पर पहुंची और रस्सी के सहारे खाई में उतरकर नेपाली युवक को पैदल मार्ग तक लेकर आई. जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल भेज गया है.
दरअसल, रविवार को केदारनाथ पैदल मार्ग के जंगलचट्टी के पास सुमित थापा (18 वर्ष) हाल निवास मीठा पानी पहाड़ी पर चढ़कर घास काट रहा था. इस दौरान उसका पैर फिसल गया और वह खाई में गिरकर बुरी तरह चोटिल हो गया. स्थानीय लोगों ने सूचना सोनप्रयाग थाना तक पहुंचाई, जिसके बाद पुलिस की ओर से एसडीआरएफ की टीम को सूचित किया गय.