उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग: तालाब में डूबने से युवक की मौत, गांव में पसरा मातम - youth drowned in pond in Gondar village

गौंडार गांव के तालाब में डूबने से 29 वर्षीय युवक की जान चली गई. घटना के बाद से ही गांव में मातप पसरा हुआ है.

youth-drowned-in-pond-in-gondar-village
तालाब में डूबने से 29 वर्षीय युवक की मौत

By

Published : Mar 20, 2022, 5:10 PM IST

रुद्रप्रयाग: अकतोली गौंडार गांव के मध्य भीमसी गदेरे में नहाते समय तालाब में डूबे युवक का शव तहसील प्रशासन, डीडीआरएफ व ग्रामीणों के सहयोग से कड़ी मशक्कत के बाद निकाल दिया गया है. तहसील प्रशासन ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा. युवक की अचानक मौत से कांडा गांव सहित क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है. जबकि परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

बता दें कि शनिवार को कांडा गांव के ग्रामीण पूजा करने के लिए गौंडार गांव गये थे. पूजा संपन्न होने के बाद वापसी में देर शाम कांडा निवासी 29 वर्षीय संतोष सिंह अकतोली-गौंडार गांव के मध्य भीमसी गदेरे में नहाते समय अचानक डूब गया. सन्तोष सिंह के डूबने के बाद साथियों ने बचाने का भरपूर प्रयास किया, मगर सफलता हाथ नहीं लगी.

पढ़ें-कल प्रोटेम स्पीकर बंशीधर भगत को राज्यपाल दिलाएंगे शपथ, फिर होगा नवनिर्वाचित सदस्यों का शपथ ग्रहण

पूजा से वापस लौट रहे कांडा गांव के ग्रामीणों ने युवक के तालाब में डूबने की सूचना तहसील प्रशासन को दी. सूचना मिलने पर तहसीलदार दीवान सिंह राणा मयफोर्स तथा गौंडार के ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे, मगर रात्रि को सफलता हाथ न लगने के कारण सभी को बैरंग लौटना पड़ा.

पढ़ें-क्या पौड़ी जिले से ही मिल सकता है नया मुख्यमंत्री!, इसी जिले से हैं सबसे ज्यादा दावेदार

रविवार को तहसील प्रशासन व दोनों गांवों के ग्रामीणों के अथक प्रयासों से युवक का शव तालाब से निकाल कर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. युवक की अचानक मौत होने पर क्षेत्र व उनके गांव में मातम पसरा हुआ है. प्रधान महावीर सिंह नेगी ने बताया सन्तोष सिंह परिवार में अकेला पुत्र था. सन्तोष सिंह के अचानक चले जाने से क्षेत्र व गांव में मातम पसरा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details