उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मंदाकिनी नदी में दोस्तों के साथ नहाने गया युवक बहा, लापता - गंगतल महादेव

रुद्रप्रयाग जिले के अगस्त्यमुनि में एक युवक मंदाकिनी नदी के तेज बहाव में बह गया. दोस्तों ने बचाने का प्रयास किया गया लेकिन बचा नहीं पाये. एसडीआरएफ के सर्च ऑपरेशन भी युवक का कोई पता नहीं चला है.

कॉन्सेप्ट इमेज.

By

Published : Jul 1, 2019, 11:05 PM IST

रुद्रप्रयाग: केदारघाटी के अगस्त्यमुनि में मंदाकिनी नदी में नहाने गया एक युवक बह गया. सूचना पर पुलिसकर्मी और एनडीआरएफ के जवानों ने सर्च अभियान चलया. लेकिन अभी तक युवक का पता नहीं चल पाया है.

जानकारी के अनुसार अगस्त्यमुनि स्थित गंगतल महादेव मंदिर के पास मंदाकिनी नदी में 3 युवक अर्जुन सिंह, यशवंत सिंह, बलवंत सिंह नहा रहे थे. जहां अचानक बलवंत सिंह का पैर तेज बहाव के कारण पानी में फिसल गया. साथ आए दोस्तों ने उसे बचाने की काफी कोशिश की, लेकिन कामयाबी नहीं मिली. जिस कारण युवक नदी के तेज बहाव में बह गया.

पढ़ें-रुड़कीः आपस में भिड़े विधायक फुरकान और हज कमेटी अध्यक्ष, समर्थकों ने भी किया हंगामा

सूचना पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ के जवानों ने सर्च आपरेशन चलाया, लेकिन युवक का पता नहीं चल सका. मंदाकिनी नदी में बहे युवक की पहचान बलवन्त सिंह रावत ग्राम सौड़ फलाती के रूप में हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details