रुद्रप्रयाग: जिला मुख्यालय के पुराने विकास भवन में यंग फार्मर स्कूल चलाया जा रहा है. स्कूल में उपस्थित युवाओं को ऊर्जा दक्ष कृषि पम्प सेट एवं ऊर्जा संरक्षण की जानकारी दी गई. इस मौके पर जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने बताया कि यदि सम्पूर्ण सौर विकिरणों का उपयोग कर लिया जाए तो विश्व में उपयोग की जा रही सम्पूर्ण ऊर्जा को सौर ऊर्जा से ही प्राप्त किया जा सकता है.
मंगेश घिल्डियाल ने बताया कि सौर ऊर्जा सूर्य से प्राप्त एक अक्षय स्रोत है और पर्यावरण के अनुकूल भी है. साथ ही ये ऊर्जा अप्रदूषणकारी एवं अक्षुण भी होती है. इसका उपयोग अनाज सुखाने, कृषि यंत्र चलाने, खाना पकाने, जल ऊष्मन व अन्य घरेलू कार्यो में भी किया जा सकता है. वर्तमान में सर्वाधिक ऊर्जा की प्राप्ति कोयले के खनन से प्राप्त होती है जो अनवीकरणीय ऊर्जा है. समय की मांग व आपूर्ति के हिसाब से सौर ऊर्जा एक अच्छा विकल्प हो सकता है. उन्होंने कहा कि ये निरन्तर प्राप्त होने वाली ऊर्जा है.