उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

केदारनाथ धाम की यात्रा तोड़ेगी पुराने सभी रिकॉर्ड, एक महीने में पांच लाख से अधिक यात्री करेंगे दर्शन

केदारनाथ यात्रा शुरू हुए एक माह का भी समय नहीं हुआ है, केदारनाथ धाम में दर्शन करने वालों की संख्या साढ़े चार लाख के पार हो गई है. केदारनाथ धाम में दर्शन करने वालों की संख्या एक माह में लगभग 5 लाख तक पहुंच जाएगी.

Chardham Yatra 2023:
Etv Bharat

By

Published : May 22, 2023, 10:42 PM IST

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ धाम में आस्था का सैलाब देखने को मिल रहा है. अभी 4,52,084 श्रद्धालु केदारनाथ धाम पहुंच चुके हैं. आज केदारनाथ में 24,8,70 श्रद्धालुओं ने बाबा केदार के दर्शन किए. केदारनाथ धाम यात्रा अपने ही रिकार्ड ध्वस्त करने जा रही है. पिछले यात्रा सीजन में पहले माह में जहां लगभग पांच लाख के यात्री केदारनाथ पहुंचे थे, वहीं अभी एक माह का समय भी नहीं हुआ है और साढ़े चार लाख यात्री धाम के दर्शन कर चुके हैं. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि पिछले वर्ष की यात्रा का पहले महीने में ही रिकार्ड ध्वस्त हो जाएगा.

मौसम की तमाम दुश्वारियों के बीच भी केदारनाथ धाम की यात्रा जारी है. प्रत्येक दिन 17 हजार से अधिक भक्त केदारनाथ धाम के दर्शन कर रहे हैं. बीच मौसम भी लगातार खराब रहा, लेकिन यात्रा पर मौसम का कोई असर नहीं पड़ा. भक्त यहां भारी संख्या में पहुंचते ही रहे. भक्तों ने मौसम और तमाम कठिनाईयों को पार करते हुये बाबा केदार के दर्शन किये. यही कारण है कि केदारनाथ धाम की यात्रा एक नया कीर्तिमान स्थापित करने जा रही है. अभी यात्रा को एक माह भी नहीं हुआ है. पांच माह से अधिक की यात्रा बची हुई है. ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि इस बार की यात्रा पुराने सभी रिकार्ड ध्वस्त करेगी.

पढ़ें-ओडिशा राजपरिवार विवाद मामला: पूर्व PM की पोती ने PMO को लिखा पत्र, IPS ऑफिसर पर भी उठाये सवाल

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा पिछले वर्ष की रिकॉर्ड यात्रा में एक माह में ही 5 लाख यात्रियों ने केदारनाथ धाम के दर्शन किए थे. अभी एक माह का भी समय नहीं हुआ है, केदारनाथ धाम में दर्शन करने वालों की संख्या साढ़े चार लाख के पार हो गई है. केदारनाथ धाम में दर्शन करने वालों की संख्या एक माह में लगभग 5 लाख तक पहुंच जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details