उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस: केदारनाथ धाम में तीर्थ पुरोहितों और पुलिस के जवानों ने किया योगाभ्यास - kedarnath dham

केदारनाथ धाम में भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया. वही, कोरोना महामारी की वजह से केदारनाथ धाम में सिर्फ तीर्थ पुरोहित, मंदिर के पुजारी, पुलिस जवान और निर्माण कार्य में लगे मजदूर ही मौजूद हैं.

rudraprayag
केदारनाथ धाम में मनाया गया विश्व योग दिवस

By

Published : Jun 21, 2020, 1:42 PM IST

रुद्रप्रयाग:देश दुनिया में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. वहीं, केदारनाथ धाम में आज योग दिवस पर लोगों ने योग किया. इस दौरान केदारनाथ धाम के तीर्थ पुरोहितों, पुलिस जवानों के अलावा पुनर्निर्माण कार्य में लगे अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने योगाभ्यास किया.

केदारनाथ धाम में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस.

दरअसल, देश दुनिया में कोरोना महामारी का असर देखने को मिल रहा है. जिसकी वजह से केदारनाथ धाम में भी इसका असर देखने को मिल रहा है. इस बार चारधाम यात्रा को लेकर सिर्फ स्थानीय यात्री को ही तीर्थ यात्रा पर जाने की अनुमति है.

ये भी पढ़े:अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आयुष मंत्री बोले- योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा प्रकोष्ठ की होगी स्थापना

जिसकी वजह से केदारनाथ धाम में सिर्फ तीर्थ पुरोहित, मंदिर के पुजारी, पुलिस जवान और निर्माण कार्य में लगे मजदूर ही मौजूद हैं. आज विश्व योग दिवस के मौके पर केदारनाथ में मौजूद सभी लोगों ने मंदिर के आगे योग किया.

पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह ने बताया कि योग दिवस पर केदारनाथ में लोगों को योग की बारीकियां समझाई गई . इस दौरान सोशल-डिस्टेंस का पालन करते हुए योग किया गया. उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के चलते केदारनाथ धाम में कम संख्या में ही लोग मौजूद हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details