रुद्रप्रयाग: जिला पर्यटन विभाग के तत्वाधान में आज कार्तिक स्वामी में विश्व पर्यटन दिवस मनाया गया. इस अवसर पर ग्रामीण क्षेत्रों में पर्यटन के विकास के लिए स्थानीय लोगों को आत्मनिर्भर बनाने पर जोर दिया गया. इस दौरान ग्रामीणों को पर्यटन से जुड़ी सरकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी गई.
कार्तिक स्वामी मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में जिला पर्यटन अधिकारी सुशील नौटियाल ने कार्तिक स्वामी मंदिर के साथ यहां पर पर्यटन विभाग की ओर से किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी. स्थानीय लोग पर्यटन से किस प्रकार जुड़े इसकी भी विस्तृत जानकारी दी गई. ग्रामीणों ने पर्यटन विभाग की पहल का स्वागत किया. उन्होंने कहा कार्तिक स्वामी का तीन किलोमीटर का लम्बा उबड़-खाबड़ ट्रैक का चुनौतीपूर्ण है. अगर इसका सौन्दर्यीकरण किया जाये तो इससे यहां संभावनाएं और बढ़ेंगी.
पढ़ें-एनआईए की 30 जगहों पर छापेमारी, मुख्य साजिशकर्ता गिरफ्तार
वहीं, दूसरी ओर एडवेंचर एंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन रुद्रप्रयाग के तत्वावधान में विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर पर्यटक स्थल देवरियाताल से सारी गांव तक सफाई अभियान चलाया गया. इस अवसर टीम के सदस्यों ने क्षेत्र में जगह-जगह फैले कूड़े को एकत्रित कर पर्यटकों से पर्यावरण को स्वच्छ रखने की अपील की.