रुद्रप्रयाग: कोरोना संक्रमण के रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन का एलान किया गया है. जिसके बाद से ही देश के अलग-अलग हिस्सों से लोग अपने घरों की ओर रुख करने लगे हैं. रुद्रप्रयाग जनपद में ऑल वेदर निर्माण में लगे सैकड़ों मजदूर भी लॉकडाउन और कोरोना के कारण अपने-अपने घरों की ओर पैदल ही निकल पड़े हैं. 29 अप्रैल को केदारनाथ के कपाट खुलने हैं, मगर अब तक सड़क मार्ग को दुरूस्त नहीं किया गया है. मजदूरों की घर वापसी और लॉकडाउन के बाद अब ये काम रुक गया है. जिसके कारण प्रशासन के माथे पर बल पड़ने लगे हैं.
ऑल वेदर कार्य में लगे मजदूरों के घर वापस लौटने के बाद इस बहुप्रतिक्षित प्रोजेक्ट का काम अधर में लटक गया है. वहीं, कुछ मजदूर ऐसे भी हैं जिनकी रोजी रोटी पर संकट पैदा हो गया है. लॉकडाउन के बाद ठेकेदार ने मजदूरों को तीन-तीन सौ रुपये पकड़ाकर वापस लौटा दिय. वहीं, उनके घक जाने के लिए किसी भी तरह की व्यवस्थाएं न ठेकेदार ने की और न ही प्रशासन ने. जिसके कारण ये पैदल ही अपने घरों की ओर निकल पड़े हैं.
पढ़ें-उत्तराखंड में कोरोना पॉजिटिव की संख्या घटकर पांच से हुई दो, तीन की रिपोर्ट नेगेटिव