रुद्रप्रयाग: गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग कई स्थानों पर डेंजर बन गया है. हालांकि, कार्यदायी संस्था डीडीएमए लगातार इस मार्ग के क्षतिग्रस्त पुश्तों का निर्माण के साथ ही मार्ग पर उखड़े बोल्डरों को बिछाने का कार्य कर रही है. लेकिन बारिश और ठंड बढ़ने के कारण मजदूरों को काम करने में काफी परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है.
बता दें कि इस साल भीमबली के निकट भूस्खलन हो गया था. जिसके चलते करीब बीस मीटर मार्ग वॉश आउट हो गया था. हालांकि, केदारनाथ यात्रा प्रभावित नहीं हुई थी. मार्ग के दुरूस्तीकरण के लिए डीडीएमए ने सारी ताकत झोंक दी थी और यात्रियों की आवाजाही के लिए मार्ग को तैयार किया.