उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Kedarnath Yatra 2023: केदारनाथ पैदल मार्ग पर जमी कई फीट बर्फ, ग्लेशियरों को काटकर खोला जा रहा रास्ता - रुद्रप्रयाग डीएम मयूर दीक्षित

केदारनाथ में ग्लेशियरों को काटकर पैदल मार्ग खोला जा रहा है. केदारनाथ से लेकर लिनचोली तक सात किमी पैदल मार्ग बर्फ से ढका हुआ है. जहां बर्फ को हटाने के लिए 25 मजदूर जुटे हुए हैं.

Kedarnath Snow removing work
केदारनाथ रूट से बर्फ हटाने का काम

By

Published : Feb 23, 2023, 10:00 PM IST

रुद्रप्रयागः विश्व विख्यात केदारनाथ धाम की यात्रा तैयारियां शुरू हो गई है. इसी कड़ी में केदारनाथ पैदल मार्ग से बर्फ को हटाने का काम चल रहा है. केदारनाथ धाम से लेकर लिनचोली तक पैदल मार्ग बर्फ से ढका है. कई जगहों पर ग्लेशियर काटकर पैदल मार्ग तैयार किया जा रहा है. इन दिनों 25 के करीब मजदूर बर्फ हटाने का कार्य कर रहे हैं.

केदारनाथ धाम की यात्रा का आगाज 25 अप्रैल से होने जा रहा है. लिहाजा, यात्रा की तैयारियां भी जोरों पर है. केदारनाथ धाम में आवश्यक सामग्री को जुटाने के लिए सबसे पहले केदारनाथ पैदल मार्ग से बर्फ को काटकर रास्ता तैयार किया जा रहा है. केदारनाथ धाम से लेकर लिनचोली सात किमी तक पूरा मार्ग बर्फ से ढका है. कई जगहों पर ग्लेशियर भी बने हैं. ऐसे में इन ग्लेशियर को काटकर रास्ता तैयार किया जा रहा है. प्रशासन ने 25 के करीब मजदूर बर्फ को साफ करने में लगाए हैं. बर्फ को साफ करने के बाद जहां-जहां मार्ग क्षतिग्रस्त हुआ है, वहां भी मार्ग को दुरुस्त किया जाएगा.
ये भी पढ़ेंःChardham Yatra 2023: चारधाम यात्रा रूट पर प्लास्टिक बैन, नदियों को स्वच्छ रखने की कवायद

रुद्रप्रयाग डीएम मयूर दीक्षित ने बताया कि केदारनाथ यात्रा की तैयारियां शुरू की जा चुकी है. पैदल यात्रा मार्ग से बर्फ हटाने का कार्य भी शुरू करवा दिया गया है. उन्होंने बताया कि यात्रा से संबंधित अधिकारियों को समय से यात्रा व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं. पैदल मार्ग पर बहुत से कार्य किए जाने अभी बाकी हैं. इन सभी कार्यों को यात्रा से पहले पूरा कर लिया जाएगा. उन्होंने यात्रा संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि यात्रा तैयारी में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details