रुद्रप्रयाग: पहाड़ों में पिछले चार दिनों से लगातार बारिश (rain in uttarakhand) हो रही है. बारिश के कारण आम जनजीवन भी प्रभावित हो गया है. केदारनाथ धाम की पहाड़ियों में बर्फबारी(Rain and snowfall in Kedarnath) तो धाम में सुबह और शाम के समय बारिश हो रही है. इसके साथ ही गैरीकुंड-केदारनाथ 18 किमी पैदल मार्ग पर भी जगह-जगह बोल्डर गिरने के साथ ही मलबा भी आ रहा है. केदारनाथ पैदल मार्ग पर जंगलचट्टी में भूस्खलन होने के कारण एक टेंट में रह रहे 6 मजदूरों में से एक की मौत हो गई, जब पांच लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई.
पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश के कारण दिक्कतें बढ़ रही हैं. केदारनाथ धाम की बात करें तो धाम के पीछे की चोटियों पर बर्फबारी जारी है. वहीं, केदारनाथ धाम में सुबह और शाम के समय बारिश हो रही है. भारी बारिश और ठंड के बावजूद भी यात्री भारी संख्या में केदारनाथ धाम पहुंच रहे हैं. बारिश के बाद भूस्खलन का दौर भी एक बार फिर शुरू हो गया है.
पढ़ें-हल्द्वानी में सवारियों से भरी बस उफनते नाले में फंसी, यात्रियों की मची चीख पुकार