उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Kedarnath Yatra: बड़े-बड़े हिमखंडों को तोड़कर पैदल मार्ग से हटाई जा रही बर्फ, भीषण ठंड में 50 मजदूर काम में जुटे - केदारनाथ पैदल मार्ग से बर्फ हटाई गई

बाबा केदार के धाम केदारनाथ पैदल मार्ग से बर्फ हटाने के कार्य जारी है. दस दिन में चार किलोमीटर पैदल मार्ग से बर्फ हटा दी गई है अब केवल दो किलोमीटर मार्ग से बर्फ हटानी बाकी है. पैदल मार्ग पर आवाजाही शुरू होते ही धाम में द्वितीय चरण के पुनर्निर्माण कार्य भी शुरू हो जाएंगे.

Kedarnath Yatra 2023
Kedarnath Yatra 2023

By

Published : Mar 1, 2023, 1:47 PM IST

Updated : Mar 1, 2023, 2:09 PM IST

केदारनाथ पैदल मार्ग से बर्फ हटाने के काम जारी.

रुद्रप्रयागःविश्व विख्यात केदारनाथ धाम को जोड़ने वाले पैदल मार्ग से बर्फ हटाने का कार्य लगातार जारी है. हालांकि, मौसम खराब होने के बाद भी पैदल मार्ग से मजदूर बर्फ हटाने में जुटे हुए हैं. चार किलोमीटर तक मजदूरों ने बर्फ हटा दी है और अब मात्र दो किलोमीटर तक बर्फ हटाई जानी शेष है. बर्फ हटाने के कार्य में पचास मजदूर लगे हुए हैं. बड़े-बड़े हिमखंडों को तोड़कर आगामी 25 अप्रैल से शुरू हो रही केदारनाथ यात्रा के लिये रास्ता तैयार किया जा रहा है.

पहाड़ों पर एक बार फिर मौसम खराब हो रहा है. केदारनाथ धाम में बर्फबारी हो रही है, लेकिन बावजूद इसके केदारनाथ पैदल मार्ग से बर्फ हटाने का कार्य जारी है. दस दिन के भीतर मजदूरों ने चार किलोमीटर पैदल मार्ग से बर्फ हटाकर रास्ते को आवाजाही लायक बना दिया है. अब मात्र दो किलोमीटर पैदल मार्ग से बर्फ को हटाया जाना बाकी है.
पढ़ें-Chardham Yatra 2023: केदारनाथ में 5 हजार घोड़े खच्चर होंगे संचालित, ड्रोन से रहेगी सब पर नजर

यहां मजदूर भीषण ठंड में बड़े-बड़े-ग्लेशियरों को काटकर रास्ता तैयार कर रहे हैं. पैदल मार्ग आवाजाही के लिए तैयार होते ही यहां घोड़े-खच्चरों की आवाजाही शुरू हो जाएगी. घोड़े-खच्चरों की आवाजाही शुरू होने के बाद केदारनाथ धाम में पुनर्निर्माण कार्य की सामग्री पहुंचाई जाएगी. इसके अलावा यात्रा शुरू होने से पूर्व स्थानीय व्यवसायी भी अपनी तैयारियां करने के लिये आवश्यक सामग्री के साथ केदारनाथ पहुंचेंगे.

रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि पचास मजदूर कार्य रास्ता खोलने का कार्य कर रहे हैं. अधिकतर मार्ग को आवाजाही के लिए खोल दिया गया है. पैदल मार्ग से बर्फ साफ होते ही पुनर्निर्माण कार्य भी शुरू हो जाएंगे.

Last Updated : Mar 1, 2023, 2:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details