रुद्रप्रयाग: केदारनाथ हाईवे पर विगत तीन वर्षों से ऑल वेदर रोड का कार्य चल रहा है. वहीं, रुद्रप्रयाग से चार किमी दूर नेल में चट्टान काटने का कार्य पिछले एक वर्ष से जारी है. यहां पर चट्टान का कुछ हिस्सा कट गया है जबकि, कुछ हिस्सा बाकी है. रुद्रप्रयाग तहसील के निकट नेल में चट्टान काटने का कार्य पूर्ण करने के लिये एनएच ने प्रशासन से ट्रैफिक संचालन दूसरी जगह से करने की अनुमति मांगी है. प्रशासन से अनुमति मिलने के बाद लगभग एक माह तक नेल में आवाजाही बंद हो सकती है. इस दौरान वाहनों का संचालन जवाड़ी से होते हुये रतनपुर-सुमाड़ी से हो सकता है.
दरअसल, केदारनाथ हाईवे पर रुद्रप्रयाग तहसील के निकट चट्टान काटने का कार्य पिछले एक वर्ष से चल रहा है. यहां पर आधी चट्टान काट दी है, लेकिन चट्टान का आधा हिस्सा काट जाना शेष है. चट्टान काटने के समय यहां पर ट्रैफिक को बार-बार रोकना पड़ता है, जिससे आम जनता के साथ ही यात्रियों एवं पर्यटकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. कई बार यहां पर दो-दो घंटे तक जाम लग जाता है.