चंपावत/रुद्रप्रयाग: जनरल-ओबीसी इंप्लाइज एसोसिएशन ने बुधवार को अलग-अलग जिलों में कार्य बहिष्कार किया. एसोसिएशन के कर्मचारियों ने प्रदेश अध्यक्ष दीपक जोशी के खिलाफ की जा रही कार्रवाई के विरोध में जमकर नारेबाजी की. चंपावत में कर्मचारियों ने सरकार की इस कार्रवाई का मुंहतोड़ जवाब देने की चेतावनी दी. वहीं, रुद्रप्रयाग में भी कर्मचारी व अधिकारियों ने हस्ताक्षर के बाद कार्य बहिष्कार करते हुए अपने-अपने कार्यालयों पर धरना दिया.
चंपावत में कर्मचारियों की चेतावनी
चंपावत में जनरल-ओबीसी इंप्लाइज एसोसिएशन के कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार कर कलक्ट्रेट में नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया. इस मौके पर हुई सभा में कर्मचारी नेताओं ने कहा कि विभिन्न आंदोलनों में पदाधिकारियों की ओर से सरकार के खिलाफ विभिन्न तरह के बयान दिए गए हैं. मगर आज तक किसी भी पदाधिकारी के खिलाफ ऐसी जांच नहीं की गई. वर्तमान सरकार मार्च महीने से ही किसी व्यक्ति विशेष पर जिस तरह से आरोप लगाती आ रही है वह घोर आपत्तिजनक है. उन्होंने कहा अगर सरकार की ओर से की जा रही उत्पीडन की कार्रवाई जारी रही तो इसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा.
पढ़ें- रेजांग ला की ठंडी चोटियों में गोलियों की आवाज से दम तोड़ती सच्चाई