रुद्रप्रयाग : क्षेत्र के ग्राम पंचायत कमेड़ा की धुयेली गांव की महिलाएं सब्जी उत्पादन के क्षेत्र में बेहतर कार्य करके आज मिशाल कायम कर रही हैं. टिहरी जिले के अलावा रुद्रप्रयाग जनपद के कई ग्रामीण क्षेत्रों की काश्तकार महिलाएं धुयेली गांव में आकर महिलाओं से सब्जी उत्पादन की शिक्षा ले रही हैं. धुयेली गांव की महिलाओं ने विगत डेढ़ वर्ष पूर्व रिलायंस फाउंडेशन के साथ मिलकर सब्जी उत्पादन का कार्य किया थास और शुरुआती दौर में ही सब्जी उत्पादन होने से गांव के कई परिवारों की अच्छी आमदनी होने लगी.
दरअसल, जिला मुख्यालय रुद्रप्रयाग से पांच किमी दूर स्थित धुयेली गांव में भी जंगली जानवरों के आतंक से ग्रामीण के खेत बंजर पड़ गये थे, अच्छी पैदावार वाले खेतों में हरियाली की जगह झाडियां उग आई थी, बाद में बंजर पड़े खेतों पर ग्रामीण महिलाएं एवं पुरूष रिलायंस के सहयोग से सब्जी का उत्पादन किए. गांव के उन्नति ग्रामीण महिला समूह ने बंजर खेतों पर प्याज, गोभी, बैंगन, शिमला मिर्च, बिन्स, भिंडी आदि का उत्पादन किया, और पहले ही सीजन में अच्छा सब्जी उत्पादन हुआ. पांच से अधिक परिवारों ने सब्जी उत्पादन किया था. पहले ही सीजन में सब्जी उत्पादन करके प्रत्येक परिवार ने लाखों की आमदनी प्राप्त की.
जंगली जानवरों से छुटकारा दिलाने के लिये रिलायंस फाउंडेश ने कृषि, उद्यान और मनरेगा के साथ मिलकर खेतों में घेरबाड़ भी करवाई, जिससे जंगली जानवरों ने भी खेतों को नुकसान नहीं पहुंचाया. पहले चरण में ग्रामीणों को अपनी सब्जियों को स्वयं ही बाजार लाना पड़ा, लेकिन स्थानीय स्तर पर तैयार होने वाली सब्जी की अत्यधिक मांग होने पर अब शहर के लोग स्वयं ही सब्जी उत्पादन के लिये गांवों की ओर जा रहे हैं. कुछ दिन पूर्व टिहरी जिले की महिलाएं भी धुयेली गांव पहुंची थी, और महिलाओं द्वारा तैयार सब्जी की बागवानी देखकर सब्जी उत्पादन के गुर सीखे थे. इसके अलावा मुख्य विकास अधिकारी और उद्यान अधिकारी ने भी गांव पहुंचकर सब्जी उत्पादन कर रही महिलाओं से वार्ता की और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया.
ये भी पढ़ें :UKD की बैठक में 27 प्रस्ताव पास, CM त्रिवेंद्र से मांगा इस्तीफा