रुद्रप्रयाग: केदारनाथ यात्रा (Kedarnath Dham Yatra) पर आया एक युवक गौरीकुंड में तप्तकुंड के ऊपर रास्ते से नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना मिलते ही महिला सिपाही कमलेश्वरी मौके पर पहुंची और घायल युवक को कंडी के सहारे अस्पताल पहुंचाया. महिला सिपाही की तत्परता से युवक की जान बच पाई.
बता दें कि यात्री हरीश निवासी ग्राम सोगना रुद्रप्रयाग केदारनाथ की यात्रा पर जा रहा था. इस दौरान वह तप्तकुंड के ऊपर रास्ते से नीचे गिर गया. घटना की सूचना नजदीकी ड्यूटी प्वाइंट पर तैनात महिला आरक्षी कमलेश्वरी को मिली. उन्होंने तुरन्त मौके पर जाकर सूचना गौरीकुंड पुलिस चौकी (Gaurikund Police Outpost) को दी और गिरे युवक के समीप जाकर पाया कि उसकी हल्की-हल्की सांसें चल रही हैं. जिसके बाद कंडी वाले को बुलवाकर घायल युवक को गौरीकुंड हॉस्पिटल में लाया गया. युवक की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग रेफर कर दिया.