रुद्रप्रयाग: जखोली विकासखंड के जाखाल-भरदार की एक महिला ने खंड विकास अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाये हैं. पीड़ित महिला का कहना है कि जखोली बीडीओ का व्यवहार उनके प्रति संतोषजनक नहीं है. महिलाओं के प्रति उनका रवैया बेहद ही निराशाजनक है. पीड़ित महिला ने बीडीओ पर विकास कार्यों में विघ्न डालने का भी आरोप लगाया है.
जिलाधिकारी को सौंपे ज्ञापन में जाखाल की रहने वाली भक्ति देवी ने बताया कि पिछले साल जनवरी में विधायक निधि से जखोली तल्ली भरदार में देव पंचायत भवन की स्वीकृति दी गई थी. मगर जखोली बीडीओ की ओर से इस काम में लगातार बाधा डाली गई. इस मामले में उन्हें बार-बार अकारण बुलाया जा रहा है. नये-नये बहाने बनाकर उन्हें वापस लौटाया जा रहा है.
पढ़ें-आ अब लौटें: रंग ला रही मुहिम, 25 साल बाद अपर तलाई गांव तक पहुंचेगी सड़क
भक्ति देवी ने बताया कि विधायक की ओर विधायक निधि स्वीकृत करते हुए उसे टोली नायक की जिम्मेदारी दी गई है. बावजूद संबंधित अधिकारी प्रस्तावित स्थल का रजिस्ट्रेशन करवाने की बात कर रहे हैं. जबकि इससे पूर्व किसी भी मिलन केन्द्र के स्थल की भूमि के रजिस्ट्रेशन के लिए नहीं कहा गया है. उन्होंने कहा इस मामले में ग्राम विकास अधिकारी की भी मिलीभगत है.