रुद्रप्रयाग: एक कहावत है, जहां चाह, वहां राह. इस कहावत को रुद्रप्रयाग की महिलाओं ने साकार कर दिखाया. वैसे भी हम जानते हैं कि उत्तराखंड की महिलाएं प्रदेश की आर्थिक विकास की रीढ़ हैं. बांगर पट्टी के जखवाड़ी गांव की महिलाओं ने रिलायंस फॉउंडेशन के सहयोग से चाल-खाल का निर्माण किया है. स्थानीय महिलाओं को उम्मीद है कि चाल-खाल के निर्माण से वर्षों पूर्व बंद हुआ घराट भी पुनर्जीवित हो पायेगा.
बांगर क्षेत्र में जखवाड़ी गांव की महिला मंगल दल और रिलायंस ने गांव से 500 मीटर ऊपर जंगल में दस मीटर लंबी और चार मीटर चौड़ी चाल-खाल का निर्माण किया है. यह कार्य गांव की महिलाओं ने रिलायंस के निर्देशन में किया. इसका मुख्य उद्देश्य यह है कि वर्षों पूर्व बंद हो चुके घाट और पेयजल श्रोत को पुनर्जीवित किया जा सके. फाउंडेशन के कम्यूनिटी रिसोर्स पर्सन दर्शन नेगी ने बताया कि महिलाओं के श्रमदान से चाल-खाल का निर्माण संभव हो सका. हमने सिर्फ महिलाओं को जागरूक किया. बाकी पूरी मेहनत महिलाओं की है.