रुद्रप्रयाग:अलकनन्दा व मन्दाकिनी नदी के संगम पर एक महिला ने छलांग लगा दी. जिसके बाद महिला अलकनन्दा नदी में बह गयी. सूचना के बाद डीडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और खोजबीन शुरू की. कड़ी मशक्कत के बाद डीडीआरएफ की टीम ने महिला को करीब डेढ़ किमी की दूरी पर रेस्क्यू किया. जिसके बाद महिला को अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया.
मिली जानकारी के अनुसार रुद्रप्रयाग के बसुकेदार तहसील के अदोली गांव की रहने वाली महिला दीपा देवी (56) ने अलकनन्दा व मन्दाकिनी नदी के संगम पर अचानक नदी में छलांग लगा दी. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना डीडीआरएफ को दी. सूचना के बाद डीडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची. जिसके बाद अलकनन्दा नदी में टीम ने महिला की खोजबीन शुरू की. संगम से करीब एक-डेढ़ किमी दूर होटल ज्वालपा के पास डीडीआरएफ की टीम ने महिला को पानी में देखा. जिसके बाद डीडीआरएफ के ललित सेमवाल ने नदी में कूदकर महिला को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला.