रुद्रप्रयाग: बीते 15 जुलाई को विकासखंड जखोली के ग्राम पंचायत फलाटी में गैस सिलेंडर फटने से दंपति झुलस गए थे. गंभीर रूप से झुलसी महिला की इलाज के दौरान देहरादून में मौत हो गई. मंगलवार को महिला का अंतिम संस्कार कर दिया गया है. जबकि, महिला के उसके पति की हालत में सुधार हो रहा है.
खाना बनाते समय सिलेंडर फटा, इलाज के दौरान एक की मौत - इलाज के दौरान एक की मौत
विकासखंड जखोली के ग्राम पंचायत फलाटी में 15 जुलाई को सिलेंडर फटने से दंपति झुलस गए थे. दंपति का इलाज देहरादून चल रहा है. इस दौरान झुलसी महिला की मौत हो गई.
पढ़ें:चमोली: बारिश ने बढ़ाई मुश्किलें, भूस्खलन से ऋषिकेश-बदरीनाथ हाई-वे फिर बंद
बीते 15 जुलाई की रात भोजन बनाने के दौरान गैस फटने से नरेंद्र लाल और उनकी पत्नी बिछना देवी बुरी तरह से झुलस गए थे. ग्रामीणों द्वारा उन्हें सीएचसी अगस्त्यमुनि में भर्ती कराया गया था. जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से झुलसे दंपति को बेस अस्पताल श्रीनगर और वहां से देहरादून रेफर किया गया. महिला 70 फीसदी से अधिक झुलसी हुई थी. ग्राम प्रधान समेत ग्रामीणों ने सरकार से पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद देने की मांग की.