उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पुलिस महानिदेशक ने महिला आरक्षी को किया सम्मानित, की तारीफ - रुद्रप्रयाग न्यूज

रुद्रप्रयाग में पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था ने महिला आरक्षी द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए उसे सम्मानित किया है. साथ ही उन्होंने सभी थानाध्यक्षों को इस तरह के कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को सम्मानित करने के निर्देश दिए हैं.

rudraprayag
पुलिस महानिदेशक ने महिला आरक्षी को किया सम्मानित

By

Published : May 2, 2020, 10:42 AM IST

Updated : May 2, 2020, 4:26 PM IST

रुद्रप्रयाग: देशभर में कोरोना महामारी काफी तेजी से फैल रही है, जिसे देखते हुए लॉकडाउन किया गया है. कोरोना काल में पुलिस के जवान काफी मुस्तैदी से और पूरी ईमानदारी से अपने कर्तव्य का पालन कर रहे हैं, जिसे लोगों द्वारा काफी सराहना मिल रही है. रुद्रप्रयाग में भी पुलिस के जवान पूरी ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं. उनके इस उत्कृष्ट कार्य के लिए महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था ने पुलिस कार्मिकों को जनपद स्तर पर सम्मानित करने के लिए कहा है.

बीते दिन कोतवाली रुद्रप्रयाग में तैनात महिला आरक्षी नीलम आर्य को पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर ने प्रशस्ति पत्र और नकद एक हजार रुपए दे कर सम्मानित किया. महिला आरक्षी नीलम आर्य ने कोरोना से बचाव के लिए पुलिसिंग से संबंधित दायित्वों का निर्वहन तो किया ही साथ ही सड़क पर घूम रहे पशुओं को घास और चारे का प्रबंध करवा रही हैं. इसके अलावा जिले में रह रहे बाहरी प्रदेशों से आए लोगों और जरूरतमंदों को अपने स्तर से भोजन भी करवा रही हैं. साथ ही लोगों को अन्य जरूरी वस्तुएं भी मुहैया करवा रही हैं.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड के लोगों को वापस लाने की तैयारियां तेज, शनिवार को रवाना होंगी बसें

पुलिस अधीक्षक भुल्लर ने महिला आरक्षी के द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों को काबिल-ए-तारीफ करार दिया. उन्होंने कहा कि उन्हें अपेक्षा है, कि आने वाले समय में भी नीलम इसी तरह ईमानदारी और लगन से कार्य करती रहेंगी. उन्होंने जिले के सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित किया है, कि इस तरह के उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया जाए.

Last Updated : May 2, 2020, 4:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details