रुद्रप्रयाग: चमोली जिले में हुई भीषण तबाही के बाद रुद्रप्रयाग जिले में सर्च एंड रेस्क्यू अभियान जारी है. अभियान के तीसरे दिन डीडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम को शिवनंदी के पास एक महिला के शव की सूचना मिली, जिसके बाद टीम ने ट्रॉली के जरिए अलकनंदा नदी को पार किया और शव को बरामद कर ट्रॉली के जरिए वापस लाए. शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है. वहीं अभियान के पहले दिन मिले शवों की पहचान के लिए परिजन जिला चिकित्सालय पहुंच रहे हैं.
लापता लोगों की हो रही खोजबीन
बता दें कि बीते दिन चमोली जिले के ऋषिगंगा में घटी घटना के बाद से लापता लोगों की खोजबीन की जा रही है. घटना में सैकड़ों लोग लापता चल रहे हैं, जिनकी तलाश विभिन्न जगहों पर की जा रही है. रुद्रप्रयाग में अलकनंदा नदी के किनारे अलग-अलग जगहों पर शवों की खोजबीन को लेकर डीडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम जुटी हुई है. अभियान के पहले दिन जहां 6 शव बरामद हुए, वहीं दूसरे दिन कोई भी शव नहीं मिला. तीसरे दिन बुधवार को टीम को सूचना मिली कि शिवनंदी के पास एक शव पड़ा है, जिसके बाद टीम मौके पर पहुंची और ट्रॉली के जरिए शव को लेकर दूसरे छोर पर आए. टीम ने बताया कि यह शव महिला का है, जिसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है.