रुद्रप्रयाग: जंगल में बकरियों को चुगाने गए एक बुजुर्ग पर सूअरों ने हमला कर दिया. हमले में बुरी तरह से घायल बुजुर्ग की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. जिसके बाद ग्रामीणों ने घटना की जानकारी तहसील प्रशासन को दी.
पढ़े-CORONA EFFECT: तब्लीगी जमातियों से ताल्लुक रखने वाले इलाके किये जा रहे सील
प्राप्त जानकारी के अनुसार विकासखंड अगस्त्यमुनि के बाडव गांव निवासी 70 वर्षीय कुंदन सिंह अपनी भेड़ बकरियों को चराने जंगल गए थे, जहां जंगली सूअरों ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया और उनकी मौके पर ही मौत हो गयी.
जबकि बकरियों का कुछ पता नहीं चल पाया है. ग्रामीण शत्रुघ्न सिंह नेगी ने कहा कि सूअरों के आतंक से ग्रामीण बहुत परेशान हैं. उन्होंने प्रशासन से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की है.