उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग: भालू ने किया महिला पर हमला, खौफजदा ग्रामीण - जिला अस्पताल

पहाड़ी जिलों में जंगली जानवरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला कार्तिक स्वामी मंदिर के बेस कैम्प में बसे पोखठा गांव का है. जहां पर सुषमा देवी (32 वर्ष) घर के पास खेतों में चारापत्ती के लिए गई थी. वहीं, पहले से घात लगाए बैठे भालू ने महिला पर हमला कर दिया.

भालू ने किया महिला पर हमला

By

Published : Nov 12, 2019, 9:56 PM IST

रुद्रप्रयागः पहाड़ी जिलों में जंगली जानवरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. हर दिन गुलदार और भालू के हमले की घटनाएं सामने आ रही है. ताजा मामला पोखठा गांव का है, जहां मवेशियों के लिए चारापत्ती लेने गई एक महिला को भालू ने हमलाकर घायल कर दिया.

बता दें कि लंबे समय से जिले में जंगली जानवरों का आतंक बना हुआ है. ताजा मामला कार्तिक स्वामी मंदिर के बेस कैम्प में बसे पोखठा गांव का है. जहां पर सुषमा देवी (32 वर्ष) घर के पास खेतों में चारापत्ती के लिए गई थी. वहीं, पहले से घात लगाए बैठे भालू ने महिला पर हमला कर दिया.

ये भी पढ़ेंः100 साल पहले पुतली को ब्याह कर लाए थे गांव के तांत्रिक, आज भी जश्न मनाता है पूरा गांव

वहीं, महिला के चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के खेतों ने काम कर रहे लोगों ने महिला को भालू के चंगुल से छुड़वाया. जबकि, इस हमले में महिला बुरी तरह से घायल हो गई. जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.

ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में भालू और गुलदार का आतंक बना हुआ है. ऐसे में ग्रामीण घरों से बाहर निकलने में भी कतरा रहे हैं. वहीं, अब रोजमर्रा की जरुरतों के लिए महिलाओं का जंगल जाना मुश्किल हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details