रुद्रप्रयागः पहाड़ी जिलों में जंगली जानवरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. हर दिन गुलदार और भालू के हमले की घटनाएं सामने आ रही है. ताजा मामला पोखठा गांव का है, जहां मवेशियों के लिए चारापत्ती लेने गई एक महिला को भालू ने हमलाकर घायल कर दिया.
बता दें कि लंबे समय से जिले में जंगली जानवरों का आतंक बना हुआ है. ताजा मामला कार्तिक स्वामी मंदिर के बेस कैम्प में बसे पोखठा गांव का है. जहां पर सुषमा देवी (32 वर्ष) घर के पास खेतों में चारापत्ती के लिए गई थी. वहीं, पहले से घात लगाए बैठे भालू ने महिला पर हमला कर दिया.