उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग पुलिस ने हत्यारोपी पति को किया गिरफ्तार, सास-ससुर फरार - पति की हत्या का आरोपी गिरफ्तार

घटना के बाद मायके पक्ष ने ससुरालियों पर उत्पीड़न, दहेज मांगने के एवज में हत्या का आरोप लगाया था. पुलिस ने जांच पड़ताल कर महिला के पति, सास व ससुर के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया था. जिसके बाद पुलिस ने हत्यारोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.

Rudraprayag police arrested Murder accused
Rudraprayag police arrested Murder accused

By

Published : Nov 16, 2021, 5:13 PM IST

रुद्रप्रयाग:अगस्त्यमुनि थाना के अंतर्गत चंद्रपुरी में बीते पांच नवंबर को एक महिला ने आत्महत्या कर जान दे दी थी. जिसके बाद मायके पक्ष ने ससुरालियों पर उत्पीड़न, दहेज मांगने के एवज में हत्या का आरोप लगाया था. पुलिस ने जांच पड़ताल कर महिला के पति, सास व ससुर के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया था. इस मामले में महिला के पति की गिरफ्तारी हो गई है और उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा, जबकि महिला के सास-ससुर फरार चल रहे हैं.

पुलिस उपाधीक्षक गणेश कोहली ने जानकारी देते हुए बताया कि पांच नवंबर को चंद्रापुरी में विजया भारती ने फांसी लगा दी थी, मगर पुलिस के पहुंचने से पूर्व महिला को फांसी से उतारा गया. जिससे यह पूरा मामला संदिग्ध प्रतीत हुआ जबकि मायके पक्ष ने ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाया. पुलिस की ओर से पूरे मामले की विवेचना की गई.

विवेचना में कई सूबत ऐसे मिले जिससे यह साफ हो गया कि ससुरालियों द्वारा लगातार महिला का उत्पीड़न किया जा रहा था. सबूतों के आधार पर महिला के पति सुभाष चंद्र, ससुर शिवलाल टम्टा व सास सुदामा देवी के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया गया.

पढ़ें-पंजाब में सड़क हादसे में बीजेपी नेता सहित तीन की मौत

इसके बाद महिला के पति सुभाष चंद्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. जबकि, महिला के सास-ससुर अभी भी फरार चल रहे हैं. पुलिस लगातार दोनों आरोपियों की खोज ढूंढ कर रही है. पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है और जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details