रुद्रप्रयाग:अगस्त्यमुनि थाना के अंतर्गत चंद्रपुरी में बीते पांच नवंबर को एक महिला ने आत्महत्या कर जान दे दी थी. जिसके बाद मायके पक्ष ने ससुरालियों पर उत्पीड़न, दहेज मांगने के एवज में हत्या का आरोप लगाया था. पुलिस ने जांच पड़ताल कर महिला के पति, सास व ससुर के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया था. इस मामले में महिला के पति की गिरफ्तारी हो गई है और उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा, जबकि महिला के सास-ससुर फरार चल रहे हैं.
पुलिस उपाधीक्षक गणेश कोहली ने जानकारी देते हुए बताया कि पांच नवंबर को चंद्रापुरी में विजया भारती ने फांसी लगा दी थी, मगर पुलिस के पहुंचने से पूर्व महिला को फांसी से उतारा गया. जिससे यह पूरा मामला संदिग्ध प्रतीत हुआ जबकि मायके पक्ष ने ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाया. पुलिस की ओर से पूरे मामले की विवेचना की गई.