रुद्रप्रयागःउत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में बारातियों से भरी बस खाई में गिरने से बाल-बाल बच गई. यह बस बारात लेकर तिलवाड़ा के सुमाड़ी से घनसाली के हिंदाव पट्टी जा रही थी. तभी चिरबटिया और बडियार गांव के बीच बस के आगे के टायर अनियंत्रित होकर सड़क से बाहर निकल गए. गनीमत रही कि सड़क किनारे बने पैराफिट में बस के पिछले टायर फंस गए. जिससे बस रुक गई और खाई में गिरने से बाल-बाल बच गई.
जानकारी के मुताबिक, यह हादसा घनसाली-मयाली मोटरमार्ग पर हुआ है. जहां रुद्रप्रयाग जिले के सुमाड़ी से एक बारात टिहरी जिले के हिंदाव पट्टी जा रही थी. तभी चिरबटिया के पास बारातियों से भरी बस अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे बने पैराफिट से अटक गई. जिससे बस खाई में गिरने से बच गई. अगर बस खाई में जाती तो बड़ी दुर्घटना घट सकती थी. हादसे के बाद बारातियों में चीख पुकार मच गई.
ये भी पढ़ेंःपौड़ी बस हादसे से सबक! शादियों में जाने वाले वाहनों पर एप के जरिए रखी जाएगी नजर