उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पपड़ासू में वाटर स्कीइंग प्रशिक्षण का आगाज, युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने पर जोर - साहसिक पर्यटन

रुद्रप्रयाग के पपड़ासू में अलकनंदा नदी पर पांच दिवसीय वाटर स्कीइंग प्रशिक्षण का आगाज हो गया. जिसका शुभारंभ उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने हरी झंडी दिखाकर किया. इस दौरान उन्होंने जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल के साथ बोटिंग का लुत्फ भी उठाया.

rudraprayag news
वॉटर स्कीइंग

By

Published : Mar 3, 2020, 9:51 PM IST

रुद्रप्रयागःपपड़ासू को जल्द ही एक नई पहचान मिलने जा रही है. यहां पर जिला प्रशासन और पर्यटन विभाग की ओर से साहसिक पर्यटन की दिशा में एक पहल शुरू की गई है. जिसके तहत पपड़ासू में जल क्रिड़ाएं करवाई जा रही हैं. इसी कड़ी में पपड़ासू में अलकनंदा नदी पर पांच दिवसीय वाटर स्कीइंग प्रशिक्षण शुरू हो गया है. जिसमें 20 स्थानीय युवा प्रतिभाग कर रहे हैं.

दरअसल, भरदार क्षेत्र के पपड़ासू में अलकनंदा नदी पर पांच दिवसीय वाटर स्कीइंग प्रशिक्षण का आगाज हो गया है. जिसका शुभारंभ उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने हरी झंडी दिखाकर किया. इस दौरान उन्होंने जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल के साथ बोटिंग का लुत्फ भी उठाया. जबकि, प्रशिक्षु ग्रामसभा के खेल मैदान में पर्यटन विभाग की ओर से स्थापित टेंट कॉलोनी में ठहरे हुए हैं.

पपड़ासू में वॉटर स्कीइंग प्रशिक्षण का आगाज.

ये भी पढ़ेंःशिक्षा मंत्री का बड़ा बयान, गैरसैंण को स्थायी राजधानी पर दिया अपना समर्थन

उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि वाटर स्कीइंग प्रशिक्षण के जरिए स्थानीय युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ा जा रहा है. इसके लिए जिला प्रशासन और पर्यटन विभाग के प्रयासों से ये पहल शुरू की गई है. साथ ही कहा कि साहसिक जल क्रिड़ाओं से पपड़ासू को विश्व मानचित्र पर एक पहचान भी मिल सकेगी.

वहीं, पर्यटन अधिकारी सुशील नौटियाल ने बताया कि वाटर स्कीइंग प्रशिक्षण में प्रतिभाग करने वाले युवाओं को आगे एडवांस ट्रेनिंग के लिए भेजा जाएगा और इस क्षेत्र में रुचि रखने वाले प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं को वीर चंद्र सिंह गढ़वाली स्वरोजगार योजना से जोड़ा जाएगा. साथ ही उन्हें योजना के तहत मोटर बोट, जेट स्की समेत अन्य जल क्रिडाओं के उपकरणों को क्रय करने के लिए भी लाभांवित किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details