रुद्रप्रयाग: जिले के कई क्षेत्रों में गर्मी का प्रकोप होने के कारण उपभोक्ता पानी की समस्या से परेशान हैं. वहीं, कई जगहों पर पेयजल लाइन टूटने के बाद सड़क पर ही पानी फैल रहा है. आने- जाने वाले सभी राहगीरों को पेयजल लाइनें टूटी हुई तो नजर आ रही हैं, लेकिन लाइन को दुरुस्त करना या विभाग को सूचित करने की जिम्मेदारी उठाना कोई मुनासिब नहीं समझ रहा है.
दरअसल, नगर मुख्यालय के कई वार्डों में पानी की समस्या बनी हुई है, जबकि भाणाधार वार्ड के एआरटीओ कार्यालय के पास पेयजल लाइन टूटी हुई है. लाइन टूटने से पानी बद्रीनाथ राजमार्ग पर फैल रहा है. इस पानी के सड़क में फैलने के कारण सड़क पर कीचड़ हो रहा है, साथ ही इस कीचड़ के कारण वाहन फिसल रहे हैं.