उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लापरवाही: यहां तो सड़कों पर ही गिर रहा लाखों लीटर पानी, आखिर ऐसे संरक्षित होगा जल - मौसम में पानी की किल्लत

रुद्रप्रयाग समेत प्रदेश के कई जिलों में पानी की समस्या बनी हुई है. ऐसे में कई जगहों पर पानी के पाइप लाइन टूट जाने के कारण सड़क पर ही लाखों लीटर पानी बह रहा है. वहीं, राहगीरों को इस समस्या से कई प्रकार की दिक्कतें हो रही हैं.

सड़क पर फैल रहा लाखों लीटर पानी.

By

Published : May 2, 2019, 8:01 AM IST

रुद्रप्रयाग: जिले के कई क्षेत्रों में गर्मी का प्रकोप होने के कारण उपभोक्ता पानी की समस्या से परेशान हैं. वहीं, कई जगहों पर पेयजल लाइन टूटने के बाद सड़क पर ही पानी फैल रहा है. आने- जाने वाले सभी राहगीरों को पेयजल लाइनें टूटी हुई तो नजर आ रही हैं, लेकिन लाइन को दुरुस्त करना या विभाग को सूचित करने की जिम्मेदारी उठाना कोई मुनासिब नहीं समझ रहा है.

दरअसल, नगर मुख्यालय के कई वार्डों में पानी की समस्या बनी हुई है, जबकि भाणाधार वार्ड के एआरटीओ कार्यालय के पास पेयजल लाइन टूटी हुई है. लाइन टूटने से पानी बद्रीनाथ राजमार्ग पर फैल रहा है. इस पानी के सड़क में फैलने के कारण सड़क पर कीचड़ हो रहा है, साथ ही इस कीचड़ के कारण वाहन फिसल रहे हैं.

वहीं, इन सब समस्याओं के बावजूद भी पेयजल लाइन को दुरुस्त करने की जिम्मेदारी कोई नहीं लेना चाहता है. साथ ही न कोई विभाग को इस समस्या के बारे में सूचित करने की जद्दोजहद कर रहा था.

वहीं, इस प्रकरण पर विभागीय अभियंता संजय कुमार ने बताया कि पेयजल लाइन को जल्द ही दुरुस्त किया जायेगा और जिन क्षेत्रों में पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही है. वहां पेयजल की व्यवस्था की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details