रुद्रप्रयाग:पहाड़ों पर बारिश आफत बनकर टूट रही है. भारी बारिश के कारण आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. जगह-जगह नदी नाले भी उफान पर बह रहे हैं. केदारनाथ धाम से आने वाले मंदाकिनी नदी ने भी विकराल रूप धारण कर लिया है. लोगों का कहना है कि मई माह में शायद ही मंदाकिनी नदी का ऐसा विकराल रूप कभी देखा गया हो.
मौसम विभाग ने पहाड़ों में दो दिन बारिश का अलर्ट जारी किया था और यह अलर्ट सच साबित हुआ है. पर्वतीय क्षेत्रों में दो दिनों से लगातार दिन-रात बारिश हो रही है. बारिश के साथ ही जगह-जगह भूस्खलन की घटनाएं भी घट रही हैं. जबकि आम जन जीवन पर इस बारिश की मार बुरी तरह से पड़ रही है. केदारनाथ से बहने वाली मंदाकिनी नदी ने केदारनाथ से ही विकराल रूप धारण कर लिया है.