उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बिना ई-पास सोनप्रयाग पहुंच रहे यात्रियों के लिये बनाया वेटिंग रूम - Kedarnath Dham Yatri

बिना ई-पास के सोनप्रयाग में पहुंच रहे यात्रियों के लिये वेटिंग रूम की व्यवस्था की गई है, क्योंकि बिना ई-पास के पहुंच रहे यात्रियों को सोनप्रयाग में रोका जा रहा है. ऑफलाइन पास की उपलब्ध होने पर ही यात्रियों को केदारनाथ भेजा जा रहा है.

Chardham Yatra
Chardham Yatra

By

Published : Oct 4, 2021, 5:34 PM IST

रुद्रप्रयाग:केदारनाथ दर्शनों के लिये बिना ई-पास के आ रहे यात्रियों के लिये सोनप्रयाग में वेटिंग रूम की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा यात्रियों को तुंगनाथ, कालीमठ आदि धार्मिक स्थलों की यात्रा पर भेजा जा रहा है. जिस दिन ई-पास वाले यात्री पूरी संख्या में नहीं आ रहे हैं, उस दिन उन यात्रियों के स्थान पर सोनप्रयाग पहुंचे यात्रियों के ऑफलाइन पास बनाकर केदारनाथ भेजा जा रहा है.

केदारनाथ यात्रा पर आने वाले तीर्थ यात्रियों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. अधिकांश तीर्थ यात्री बिना ई-पास के ही पहुंच रहे हैं. ऐसे में ई-पास वाले अधिकांश यात्रियों को वापस भेजा जा रहा है. रुद्रप्रयाग जिलाधिकारी मनुज गोयल ने बताया कि बिना ई-पास के पहुंच रहे यात्रियों को सोनप्रयाग में रोका जा रहा है. ऑफलाइन पास की उपलब्ध होने पर ही यात्रियों को केदारनाथ भेजा जा रहा है.

यात्रियों के लिये वेटिंग रूम की व्यवस्था

पढ़ें- उत्तराखंड में 3 महीने के लिए रासुका लागू, हिंसक घटनाओं को रोकने के लिए उठाया कदम

उन्होंने कहा कि जो यात्री बिना ई-पास के पहुंच रहे हैं, उन यात्रियों को तृतीय केदार तुंगनाथ आदि धार्मिक स्थलों की यात्रा भेजा जा रहा है. उन्होंने कहा कि सभी यात्रियों से अपील की जा रही है कि वह बिना ई-पास के यात्रा पर न पहुंचे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details