रुद्रप्रयाग:केदारनाथ दर्शनों के लिये बिना ई-पास के आ रहे यात्रियों के लिये सोनप्रयाग में वेटिंग रूम की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा यात्रियों को तुंगनाथ, कालीमठ आदि धार्मिक स्थलों की यात्रा पर भेजा जा रहा है. जिस दिन ई-पास वाले यात्री पूरी संख्या में नहीं आ रहे हैं, उस दिन उन यात्रियों के स्थान पर सोनप्रयाग पहुंचे यात्रियों के ऑफलाइन पास बनाकर केदारनाथ भेजा जा रहा है.
केदारनाथ यात्रा पर आने वाले तीर्थ यात्रियों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. अधिकांश तीर्थ यात्री बिना ई-पास के ही पहुंच रहे हैं. ऐसे में ई-पास वाले अधिकांश यात्रियों को वापस भेजा जा रहा है. रुद्रप्रयाग जिलाधिकारी मनुज गोयल ने बताया कि बिना ई-पास के पहुंच रहे यात्रियों को सोनप्रयाग में रोका जा रहा है. ऑफलाइन पास की उपलब्ध होने पर ही यात्रियों को केदारनाथ भेजा जा रहा है.