रुद्रप्रयाग: नेहरू युवा केंद्र द्वारा युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से कोविड-19 के बारे में लोगों को जागरुक किया जा रहा है. शहरी कस्बों के साथ ही गांवों में जाकर स्वयं सेवकों द्वारा जागरुकता के लिए विशेष कार्य भी किए जा रहे हैं.
पढ़े-दून के डॉक्टरों ने 'कॉकटेल' से बनाई 'संजीवनी', मरीजों को मिल रहा 'रिलीफ'
वहीं, इसी पहल को आगे बढ़ाते हुए नेहरू युवा केंद्र के स्वयं सेवक बबीता, गोपाल लाल, ताजबर लाल, सुमित नेगी और अनिशा आदि ने स्लोगन अभियान (वॉल पेंटिंग) के माध्यम से विभिन्न गांवों में जागरुकता अभियान चलाया. बष्टी, जगोठ, जखन्याल, रतूड़ा, गुलाबराय आदि जगहों पर जाकर स्वयं सेवियों ने लोगों को कोरोना के प्रति सर्तक और जागरुक रहने को कहा.
नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवक वॉल पेंटिंग के जरिए लोगों को कर रहे जागरूक साथ ही इस वैश्विक महामारी के दौरान नेहरू यूथ क्लब तोरियाल के अध्यक्ष विक्रान्त चौधरी ने जिला अस्पताल में दो दिन का रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें विक्रान्त चौधरी, सम्पन्न, ऋषभ भट्ट, सलमान, मनोज, अंकित पंवार, हैप्पी, आदी ने रक्तदान किया, ताकि इस महामारी में रक्त की जरूरत पड़ने पर लोगों के काम आ सके.