उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग: विश्व रेडक्रॉस दिवस पर DM समेत 22 स्वयंसेवियों ने किया रक्तदान - Red Cross Committee

विश्व रेडक्रॉस दिवस पर 22 स्वंयसेवियों ने रक्तदान किया. उन्होंने कोरोना वीरों के सम्मान में कीप क्लैपिंग फॉर वॉलिंटियर्स का आयोजन किया गया. साथ ही स्वंयसेवियों द्वारा बैंकों के बाहर लाइनों में लगे लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में जागरुक किया.

etv bharat
विश्व रेडक्रॉस दिवस

By

Published : May 8, 2020, 10:43 PM IST

रुद्रप्रयाग: विश्व रेडक्रॉस दिवस के अवसर पर कीप क्लैपिंग फॉर वॉलिंटियर्स का कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसके तहत जिला अस्पताल में उच्चाधिकारियों के निर्देश पर भारतीय रेड क्रॉस जिला शाखा के अध्यक्ष जिलाधिकारी सहित 22 स्वंयसेवकों ने रक्तदान किया.

इस दौरान जिला आपदा प्रतिपादन दल डीडीआरएफ, रेडक्रॉस समिति के सदस्य सहित अन्य रक्तदान दाताओं द्वारा स्वैच्छिक रूप से रक्तदान किया गया. हर साल की तरह इस साल भी आठ मई को विश्व रेडक्रॉस दिवस मनाया जाता है. लेकिन वर्तमान में वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण की वजह से सामान्य रूप से विश्व रेडक्रॉस दिवस पर स्वैच्छिक रक्तदान का कार्यक्रम आयोजित किया गया. विश्व रेडक्रॉस दिवस के अवसर पर शुक्रवार को कार्यक्रम की थीम कोविड-19 वॉरियर्स को समर्पित निश्चित किया गया.

ये भी पढ़ें:मई महीने में प्रकृति कर रही बाबा केदार का श्रृंगार, बर्फबारी जारी

वही, दूसरी तरफ इस दौरान स्वंयसेवकों द्वारा बैंकों के बाहर लाइन में लगे लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में जागरुक किया गया. कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एस.के. झा, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, राज्य प्रतिनिधि मुंशी चौमवाल, सुरेंद्र सिंह, द्वारिका राहुल, प्रवीण कुमार भागीरथ आदि स्वयंसेवी एवम रेडक्रोस के विभिन्न पदाधिकारी उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details