उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग में वनों की आग से विजिबिलिटी हुई कम, लोगों को सांस लेने में भी हो रही परेशानी

रुद्रप्रयाग के जंगलों में आग (Rudraprayag forest fire) लगने से चारों ओर धुंध फैल रही है. जिससे लोगों को सांस लेने में भी परेशानी हो रही है. वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में स्थिति और खराब हो रही है. वहीं पूरे जिले में धुंध छाने से विजिबिलिटी भी लगातार कम हो रही है.

Rudraprayag
रुद्रप्रयाग में जंगलों में आग

By

Published : Apr 25, 2022, 7:14 AM IST

Updated : Apr 25, 2022, 8:38 AM IST

रुद्रप्रयाग:नगर क्षेत्र के आसपास आग (Rudraprayag forest fire) लगने से चारों ओर धुंध फैल रही है. एक ओर आग से धूप की चमक ही गायब दिख रही है तो दूसरी ओर धुंध से लोगों को सांस लेने में भी परेशानी हो रही है. यह हाल नगर मुख्यालय का है, जहां जिले के आला अधिकारी मौजूद हैं. जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में स्थिति और खराब हो रही है.आजकल जिले में जंगलों की आग हर किसी के लिए मुसीबत का कारण बन रही है.

एक ओर बड़ी संख्या में वन संपदा और जंगली जानवर खत्म हो रहे हैं, वहीं आम जन के स्वास्थ्य पर भी इसका बुरा असर पड़ रहा है. रविवार को वन विभाग के सटे जवाड़ी के जंगल में भी आग लगी रही. जबकि तूना बौंठा मोटर मार्ग पर जबरदस्त आग लगी रही. नगर के चारों ओर आग लगने से धुंध ही धुंध फैली रही. सुबह के दौरान तो स्थिति काफी भयावह बन रही है,आग और धुंए से चारों ओर अंधेरा छा रहा है. बावजूद आग लगने की घटनाओं में कमी नहीं आ रही है.

रुद्रप्रयाग में विजिबिलिटी हुई कम.

पढ़ें-वनाग्नि की चपेट में आया प्राथमिक विद्यालय चंडाखाल, देखें वीडियो

इधर, जंगलों की आग पर काबू पाने के लिए वन विभाग (Rudraprayag Forest Department) के पास न तो पर्याप्त संसाधन हैं और न ही कोई प्रशिक्षित वन कर्मी है जो पर्याप्त संसाधनों से लैस होकर आग बुझाने का प्रयास करें. जो वन कर्मी आग बुझाने जाते हैं वह अपनी जान पर खेलते हुए जंगलों की आग बुझा रहे हैं. जबकि जिले में अब तक दो वन कर्मी आग बुझाते हुए घायल भी हुए हैं, किंतु लोग वनों में आग लगाने से बाज नहीं आ रहे हैं.

डीएफओ वैभव कुमार (Rudraprayag DFO Vaibhav Kumar) ने बताया कि जंगलों में आग लगाने की घटनाओं पर विभाग लगातार निगरानी कर रहा है. जबकि आग लगाने की सूचना मिलते ही विभागीय कर्मचारी शीघ्र मौके पर पहुंच रहे हैं. इसके साथ ही सड़क क्षेत्रों में फायर सर्विस के वाहन भी आग बुझाने में सहयोग कर रहे हैं.

Last Updated : Apr 25, 2022, 8:38 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details