रुद्रप्रयाग: गोवर्धन पूजा के अवसर पर विश्व अखाड़ा परिषद (गौ रक्षा विभाग) ने बाजारों में घूम रही असहाय एवं बेसहारा घायल गायों एवं नंदी का ट्रीटमेंट किया. साथ ही उनके लिए घास और फल-सब्जी की व्यवस्था भी की. गौ रक्षा विभाग की इस पहल का रुद्रप्रयाग की स्थानीय जनता ने स्वागत किया है.
गोवर्धन पूजा पर आवारा पशुओं का ट्रीटमेंट गोवर्धन पूजा पर पशुओं का उपचार:गोवर्धन पूजा पर्व पर विश्व अखाड़ा परिषद (गौ रक्षा विभाग) की गौ रक्षा टीम एवं पशुपालन विभाग ने नगर क्षेत्र रुद्रप्रयाग में अभियान चलाते हुए घायल एवं बीमार पशुओं का उपचार किया. इस दौरान अत्यधिक घायल अवस्था में घूम रहे दो नंदी के साथ एक गाय का उपचार किया गया. 12 से अधिक गायों और नंदी को घास व फल और सब्जियां खिलाई गईं.
आवारा पशुओं की देखभाल करता है विश्व अखाड़ा परिषद:गौ रक्षा विभाग के जिलाध्यक्ष रोहित डिमरी ने कहा कि रुद्रप्रयाग नगर क्षेत्र में आवारा गाय एवं नदी की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है. कुछ असामाजिक तत्व आये दिन गाय और उनके बछड़ों को शहरों में छोड़कर जा रहे हैं. इस कारण ये पशु भारी वाहनों की चपेट में आकर चोटिल हो रहे हैं. कुछ आवारा पशु आपसी संघर्ष में घायल हो रहे हैं. ऐसे में इनके उपचार को लेकर विश्व अखाड़ा परिषद का गौ रक्षा विभाग कार्य कर रहा है.
आवारा पशुओं को चारा भी खिलाया विश्व अखाड़ा परिषद के गौ रक्षा विभाग की बैठक:वहीं गाय और नंदी का ट्रीटमेंट करने के बाद विश्व अखाड़ा परिषद (गौ रक्षा विभाग) की बैठक हुई. बैठक में आवारा घूम रही गायों और नंदी के उपचार से लेकर अन्य समस्याओं पर चर्चा की गई. इस दौरान कहा गया कि जिला प्रशासन से आवारा घूम रहे पशुओं के लिए एक निर्धारित जगह पर घास और पानी की व्यवस्था को लेकर ज्ञापन दिया जायेगा, जिससे इन्हें निर्धारित जगह पर घास और चारा मिल सके. अन्यथा बाजारों में घूम रहे आवारा पशु प्लास्टिक कचरे को खाकर बीमार हो रहे हैं. साथ ही उनका स्वास्थ्य भी बिगड़ रहा है. इनके मुंह का स्वाद ही बदल गया है. बैठक में अनेक लोगों ने गौ रक्षा विभाग से जुड़कर गायों एवं नंदी के संरक्षण और संवर्धन को लेकर आगे आने की बात कही.
इस मौके पर विश्व अखाड़ा परिषद (गौ रक्षा विभाग) के महामंत्री भूपेंद्र जगवान, कोषाध्यक्ष संदीप कप्रवान, सचिव देवेन्द्र बिष्ट, हरेन्द्र नेगी, संजय नेगी, अंकित राणा, संदीप कप्रवान, अरविन्द पंवार सहित अन्य स्थानीय लोग मौजूद थे.
ये भी पढ़ें: जानिए गोवर्धन पूजा और भैया दूज की तिथि और शुभ मुहूर्त, इस विधान से करें पूजा