रुद्रप्रयाग: अध्योध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश में जश्न का माहौल है. जहां उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने गांव और शहरों में दीपावली उत्सव मनाने को कहा है तो वहीं विश्व अखाड़ा परिषद (गौ रक्षा विभाग) की ओर से अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए अलकनंदा, मंदाकिनी, रुद्रप्रयाग संगम, गौरीकुंड, देवप्रयाग संगम का गंगा जल भेजा है. यह जल प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में इस्तेमाल किया जाएगा.
पूरा देश 22 जनवरी को श्रीराम के अयोध्या आगमन की प्रतीक्षा कर रहा है. अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही है. इसके तहत धामी सरकार ने 14 से 22 जनवरी तक गांव और शहरों में दीपावली की भांति ही विशेष कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए हैं. वहीं, विश्व अखाड़ा परिषद (गौ रक्षा विभाग) ने अयोध्या के लिए गंगा जल भेजा है.
यह जल रुद्रप्रयाग संगम, अलकनंदा, मंदाकिनी, देव प्रयाग संगम, गौरी माई गौरीकुंड से जमा किया गया है. जिसे 'हिमालय लाडली' से विख्यात साध्वी विचित्र रचना को सौंपा गया, जो श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या में आयोजित प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में देवभूमि के चारधामों से गंगा जल लेकर जा रही है. गंगा जल के साथ ही वे सवा क्विंटल लड्डू का प्रसाद, 108 भगवा ध्वज के अलावा केदारनाथ बाबा का स्मृति चिन्ह लेकर भी अयोध्या जाएंगी.
ये भी पढ़ेंःइस शुभ मुहूर्त में होगी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा, बन रहा अद्भुत संयोग, 84 सेकेंड में प्रतिष्ठित हो जाएंगे भगवान