रुद्रप्रयाग: रुद्रप्रयाग में लॉकडाउन के नियमों की जमकर धज्जियां उड़ रही हैं. बाजारों में अनावश्यक रूप से दुकानें खोली जा रही हैं. इस दौरान बाजारों में पहुंच रहे लोग मास्क का इस्तेमाल भी नहीं कर रहे हैं. ऐसे में कोरोना महामारी का संक्रमण तेजी से फैल सकता है.
बाजार में हो रहा लॉकडाउन का उल्लंघन. कोरोना महामारी को हराने के लिए देशभर में 3 मई तक लॉकडाउन जारी है. वहीं, रुद्रप्रयाग में बाजारों में लोगों की भीड़ गंभीर सवाल खड़े कर रही है. इस दौरान बाजार में कहीं भी पुलिस फोर्स नजर नहीं आ रही है. साथ ही बदरीनाथ हाईवे पर भी वाहनों की लगातार आवाजाही बढ़ रही है.
पढ़ें:अलकनंदा-मंदाकिनी के संगम पर बसा है ये शहर, यहां पीने के पानी में निकल रहे कीड़े-मकोड़े
लॉकडाउन के बीच रुद्रप्रयाग जिला मुख्यालय का बाजार अनावश्यक रूप खोला जा रहा है. यहां कपड़ों से लेकर हर प्रकार की दुकानें खुल रही हैं. वहीं, खरीदारी करने पहुंच रहे लोग न तो मास्क का इस्तेमाल कर रहे हैं और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं.
रुद्रप्रयाग के एसपी नवनीत सिंह भुल्लर ने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग और बाजार खुलने को लेकर कुछ शिकायतें मिली हैं. जिसके बाद इन सभी शिकायतों को दूर किया गया है. साथ ही पुलिस की तरफ से जनता और व्यापारियों को जागरुक करने का काम भी किया जा रहा है.