रुद्रप्रयाग: जिला पुलिस कार्यालय में तैनात निरीक्षक विमल प्रसाद को पुलिस उपाधीक्षक पद पदोन्नति मिली है. जिसके बाद चमोली जिले में स्थानातंरण होने पर उनको विदाई दी गई. सोशल डिस्टेंसिंग के साथ पुलिस कार्यालय ने सूक्ष्म विदाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
पुलिस उपाधीक्षक बनने के बाद विमल प्रसाद ने कहा कि रुद्रप्रयाग में दो साल के कार्यकाल में स्टाफ का काफी सहयोग एवं प्यार मिला. आगामी समय में भी यहां के स्टाफ से इसी प्रकार का सामंजस्य बना रहेगा.