रुद्रप्रयागः भरदार पट्टी के दर्जनों गांवों को जोड़ने वाले जवाड़ी बाईपास से मल्यासू-कोटली-बांसी मोटर मार्ग का निर्माण कार्य सालों से अधर में लटका है. जिस कारण ग्रामीण 10 से 12 किमी की दूरी पैदल नापने के लिए मजबूर हैं. इतना ही नहीं सबसे ज्यादा परेशानी गर्भवती महिलाओं, बीमार और बुजुर्गों को होती है. अगर कोई घायल या बीमार हो जाए तो उसे अस्पताल पहुंचाने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. अब ग्रामीणों ने मांगों पर कोई कार्रवाई न होता देख, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को एक पत्र भेजा है. जिसमें उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव बहिष्कार (boycott assembly election) करने की चेतावनी दी है.
बता दें कि साल 2008 में शासन से जवाड़ी बाईपास से मल्यासू-कोटली-बांसी (malyasu-kotli-bansi road) 16 किमी मोटर मार्ग की स्वीकृति मिली थी. पहले तो स्वीकृति के 7 साल बाद मोटरमार्ग का निर्माण कार्य शुरू हो पाया और अब इन 6 सालों में मात्र दो किमी ही मोटरमार्ग का निर्माण हो पाया है, जिस कारण ग्रामीण काफी परेशान हैं. क्षेत्र के खरगेड़, सेरा, बांसी, कोटली, मल्यासू की जनता को टिहरी और पौड़ी जिले से होकर यानी करीब 80 किमी दूरी तय कर जिला मुख्यालय पहुंचाना पड़ता है और इसके बाद सरकारी कार्यालयों में भटकना पड़ता है. जबकि, गरीब जनता 10 से 12 किमी की पैदल दौड़ लगाने को मजबूर हैं.
ये भी पढ़ेंःचार-चार विधायक बदले लेकिन नहीं पहुंची सड़क, ठगे रह गए डुंडा-नकुर्ची के ग्रामीण
आखें पथरा गई, लेकिन सड़क नहीं पहुंचीःसड़क निर्माण संघर्ष समिति के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह रावत, ग्राम प्रधान पपड़ासू विमल सिंह, बांसी अंजना देवी, रौठिया सुमन देवी, महिला मंगल दल अध्यक्ष आशा देवी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजे पत्र में कहा कि सालों से ग्रामीण जनता बिना सड़क के परेशान है. विधानसभा चुनाव के दौरान नेता गांव में आकर झूठा आश्वासन देकर निकल जाते हैं और चुनाव जीतने के बाद दोबार ग्रामीणों की समस्याएं सुनने भी नहीं आते हैं. उन्होंने कहा कि भरदार पट्टी के दर्जनों गांव इस मोटर मार्ग की आस लगाए हुए हैं. सड़क निर्माण की राह में आखें पथरा गई, लेकिन सड़क नहीं पहुंच पाई है.