रुद्रप्रयाग:दो दशक से रानीगढ़ और धनपुर पट्टी को आपस में जोड़ने की मांग ग्रामीणों की पूरी हो चुकी है. लंबे समय से ग्रामीण रैंतोली-जसोली मोटर निर्माण की मांग कर रहे थे, जिसे देखते हुए रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी ने लोनिवि से मोटरमार्ग को पीएमजीएसवाई में हस्तांतरित करवाया और वर्ष 2019 में 32 किमी मोटरमार्ग को पीएमजीएसवाई योजना के अन्तर्गत स्वीकृत प्रदान हुई और सड़क कंटिग का प्रथम चरण का कार्य शुरु किया गया. निर्माण कार्य पूरा होने पर क्षेत्र की जनता ने विधायक चौधरी को चांदी का मुकुट पहनाकर स्वागत किया.
बता दें कि, वर्षों से रानीगढ़ और धनपुर क्षेत्र की जनता रैंतोली-जसोली मोटरमार्ग निर्माण की मांग करते आ रहे थे, जिससे दोनों पट्टियां आपस में जुड़ जाती और लोगों को आवागमन में सहूलियत मिलती. ऐसे में विधायक भरत सिंह चौधरी ने जनता की समस्या को समझते हुए मोटरमार्ग को लोक निर्माण विभाग से पीएमजीएसवाई में हस्तांतरित करवाया और निर्माण कार्य शुरू कराया गया. इस सड़क निर्माण से विहीन पाबौ, घंडिल्यालका, क्यार्की, खेडी, ग्वेफड, भुनका, धांधड सहित कई गांव आपस में जुड़ गए हैं.
वहीं, सड़क बनने से स्थानीय जनता को आवागमन में सुगमता के साथ-साथ समय और धन की भी बचत होगी. ग्रामीणों को लंबी दूरी तय करके जिला मुख्यालय आना-जाना पड़ता था, लेकिन अब उनकी समस्या खत्म हो गई है. पहली बार गाड़ी से भुनका व ग्वेफड़ गांव पहुंचने पर विधायक भरत सिंह चौधरी का स्थानीय जनता ने फूल-मालाओं व डोल-ढमाऊं के साथ चांदी का मुकुट पहनाकर स्वागत व अभिनंदन किया.