रुद्रप्रयाग: दशज्यूला क्षेत्र के ग्रामीणों की अराध्य मां भगवती चंडिका का 92 वर्षों बाद आयोजित दिवारा यात्रा से क्षेत्र का वातावरण भक्तिमय बना हुआ है. इन दिनों मां भगवती चंडिका तल्लानागपुर के विभिन्न गांवों का भ्रमण कर भक्तों की कुशलक्षेम पूछ कर आशीष दे रही हैं. ग्रामीणों द्वारा मां भगवती चंडिका की दिवारा यात्रा का पुष्प, अक्षत्रों व जयकारों से भव्य स्वागत किया जा रहा है.
मां भगवती चंडिका की दिवारा यात्रा दो रात्रि प्रवास के लिए फलासी गांव पहुंच गई है और सोमवार को दिवारा यात्रा रात्रि प्रवास के लिए मलाऊं गांव पहुंचेगी. वहीं तल्लानागपुर के गांवों का भ्रमण करने के बाद भगवती चंडिका की दिवारा यात्रा अगस्त्यमुनि क्षेत्र के लिए प्रस्थान करेगी.शनिवार को ब्रह्म बेला पर तल्लानागपुर के कोल्लू गांव में विद्वान आचार्य ब्रह्मानन्द सती, हरी प्रसाद कांडपाल, सचिन सती ने पंचाग पूजन के तहत तैतीस कोटि देवी-देवताओं के साथ भगवती चंडिका का आह्वान कर आरती उतारी तथा भगवती चंडिका के अग्रणी वीर नर रूप में अवतरित होकर दिवारा यात्रा के नगर भ्रमण की आज्ञा दी.
रात्रि प्रवास के लिए मां भगवती चंडिका यात्रा पहुंची फलासी. पढ़ें-यादगार लम्हें, पिता की विरासत सहेजने को बढ़े बेटी के कदम, पिता का सिर गर्व से हुआ ऊंचा
भगवती चंडिका की दिवारा यात्रा ने कोल्लू सहित विभिन्न गांवों का नगर भ्रमण कर ग्रामीणों व धिणाणियों की कुशलक्षेम पूछ कर भक्तों को आशीष दिया. मां भगवती चंडिका के नगर भ्रमण के दौरान भक्तों ने भगवती चंडिका को लाल-पीले वस्त्र सहित अनेक प्रकार की पूजा सामाग्री अर्पित कर क्षेत्र के खुशहाली व विश्व कल्याण की कामना की. मां भगवती चंडिका की दिवारा यात्रा जिस गांव से विदा हो रही है, उस गांव के पुरुष और महिलाएं सीढ़ीनुमा खेत-खलिहानों तक भगवती चंडिका को भावुक क्षणों के साथ विदा कर रहे हैं तथा भगवती चंडिका की दिवारा यात्रा जिस गांव में प्रवेश कर रही है, वहां के ग्रामीण भगवती के जयकारों से भव्य स्वागत कर रहे हैं.
शनिवार देर सायं मां भगवती चंडिका की दिवारा यात्रा के फलेश्वर महादेव मन्दिर फलासी पहुंचने पर भक्तों ने पुष्प अक्षत्रों से भव्य स्वागत किया गया. प्रधान कोल्लू सरिता राणा, फलासी बवीता देवी ने बताया कि मां भगवती चंडिका की दिवारा यात्रा के तल्लानागपुर आगमन से क्षेत्र का वातावरण भक्तिमय बना हुआ है.