रुद्रप्रयागः उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 सिर पर हैं. ऐसे में ठीक चुनाव से पहले ऊखीमठ और मद्महेश्वर घाटी के ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार की चेतावनी दी है. यहां ग्रामीणों में मोटरमार्गों का कार्य पूरा न होने से भारी आक्रोश है.
दरअसल, ऊखीमठ और मद्महेश्वर घाटी के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा है. जिसमें ग्रामीणों ने बताया है कि विभागों की लापरवाही के कारण कालीमठ-जग्गी बगवान और राऊलैंक-जग्गी बगवान मोटरमार्गों का निर्माण कार्य अधर में लटका है. जिससे ग्रामीणों को आजादी के सात दशक बाद भी मीलों पैदल चलकर रोजमर्रा की काम निपटाने पड़ रहे हैं.
ग्रामीणों ने कहा कि शासन-प्रशासन व कार्यदायी संस्थाओं को बार-बार अवगत कराने के बाद भी निर्माणाधीन मोटर मार्गों का कार्य अधर में लटका हुआ है. उन्होंने कहा कि जग्गी बगवान गांव यातायात से वंचित रहने के कारण निर्माणाधीन मकानों की लागत कई गुना अधिक पहुंच जाती है.