रुद्रप्रयागःहरियाली खेल महोत्सव में विधायक भरत सिंह चौधरी को ग्रामीणों के गुस्से का सामना करना पड़ा. ग्रामीणों ने जीआईसी-चमकोट मोटर मार्ग का निर्माण न होने पर विधायक चौधरी के खिलाफ नाराजगी व्यक्त की. इतना ही नहीं ग्रामीणों ने नारेबाजी कर महोत्सव में लगे विधायक के सभी फोस्टर फाड़ डाले. ग्रामीणों का आरोप है कि विधायक ने पूर्व प्रधान को जेल भेजने की धमकी दी है. वहीं, मामले में विधायक भरत चौधरी ने सफाई दी है.
दरअसल, नव युवक मंगल दल जसोली की ओर से हरियाली खेल महोत्सव का आयोजन किया गया था. जिसका शुभारंभ करने विधायक भरत सिंह चौधरी पहुंचे थे. इस दौरान ग्वाड़ के ग्रामीणों का एक शिष्टमंडल पूर्व प्रधान रतन सिंह के नेतृत्व में जीआईसी-चमकोट सड़क निर्माण को लेकर विधायक के पास पहुंचा. अचानक से पूर्व प्रधान और विधायक के बीच गहमागहमी हो गई.
ग्रामीणों ने फाड़े विधायक भरत चौधरी के पोस्टर. ये भी पढ़ेंःआपदा प्रबंधन मंत्री धन सिंह को मिली 'ऐप शक्ति', बारिश को कर लेंगे काबू!
बताया जा रहा है कि विधायक ने पूर्व प्रधान को जेल में डालने तक की धमकी दे डाली. जबकि उन्होंने यह भी कहा कि इस सड़क का निर्माण कभी नहीं होगा और वह इस सड़क का निर्माण होने नहीं देंगे. जिसके बाद विधायक वहां से चलते बने. इससे गुस्साए ग्रामीणों ने महोत्सव में लगे विधायक के सभी पोस्टर फाड़ डाले.
घटना के बाद से मामला पूरी तरह राजनीति से देखा जा रहा है. जसोली में खेल महोत्सव का आयोजन युवक मंगल दल ने किया. समिति से बात करने से पता चला कि विधायक भरत सिंह चौधरी ने इस पूरे आयोजन के लिए एक लाख रुपए की धनराशि दी है, जिसमें खेल महोत्सव समिति की ओर से विधायक के पोस्टर यहां लगाए गए.
ये भी पढ़ेंःरानीपोखरी पुल हादसे के विरोध में आप का प्रदर्शन, PWD मंत्री से मांगा इस्तीफा
जसोली की प्रधान अर्चना चमोली ने विधायक के पोस्टरों में फोटो लगाने से मना किया और उन्होंने अपनी फोटो आयोजकों को नहीं दी. उन्होंने कहा कि वे कार्यक्रम में मौजूद नहीं थी, लेकिन ग्रामीण बाद में उनके पास आए थे. ग्रामीणों ने उन्हें पूरी घटना से वाकिफ करवाया. उन्होंने कहा कि विधायक को जनता ने चुना है और उन्हें जनता पर पावर नहीं दिखानी चाहिए.
ग्रामीणों का कहना है कि अगर जनता ने किसी भी तरह की गलती की थी तो इस पर संयम बरतते हुए बात की जानी चाहिए थी, लेकिन उन्होंने जनता को जेल में डालने की धमकी दी और गलत शब्दों का प्रयोग भी किया. यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. साथ ही कहा जिस सड़क की मांग के लिए ग्रामीण उनके पास गए थे, वह ग्वाड़ के लोगों के लिए बहुत महत्वपूर्ण सड़क है.
ये भी पढ़ेंःउत्तरकाशी में दम तोड़ती स्वास्थ्य व्यवस्था, 1.87 लाख महिलाओं पर एक स्त्री रोग विशेषज्ञ
उनका कहना है कि बीमार, बुजुर्ग और गर्भवती महिलाओं को अस्पताल तक पहुंचने में बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, जबकि आंगनबाड़ी केंद्र तक बच्चों को ले जाने में भारी दिक्कतें होती हैं. बीते लंबे समय से इस सड़क की मांग की जा रही है, लेकिन अब तक मार्ग का निर्माण कार्य नहीं हो सका है.
क्यो बोले विधायक? पूरे मामले में विधायक भरत सिंह चौधरी का कहना है कि उन्होंने किसी भी ग्रामीण को किसी भी प्रकार की धमकी नहीं दी है. सड़क को लेकर वन भूमि हस्तांतरण की प्रक्रिया चल रही है. एक पूर्व प्रधान है, जो काफी आपराधिक प्रवृत्ति का है.
विधायक चौधरी ने आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्व प्रधान की ओर से एक एजेंडे के तहत बदतमीजी की जा रही थी. पूर्व प्रधान ने कई निर्माण कार्यो में गबन किया है, जिसको लेकर जेल में भेजने की बात कही गई. विधायक ने कहा वे जसोली के विकास को लेकर हमेशा कटिबद्ध हैं.