रुद्रप्रयागः पूर्वी बांगर की ग्राम पंचायत भुनालगांव के भेडारू में जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों का 6 सूत्रीय मांगों को लेकर 8वें दिन भी क्रमिक अनशन जारी रहा. इस दौरान शासन-प्रशासन पर उपेक्षा का अरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने मशाल जुलूस निकालकर नारेबाजी की. साथ ही अनशनकारियों ने मांग पूर्ति के लिए भूख हड़ताल की चेतावनी भी दी.
भेडारू में अनशन स्थल पर आयोजित सभा में अनशनकारियों ने कहा कि आंदोलन को आठ दिन हो गए हैं, लेकिन अभी तक कोई सक्षम अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा है. क्षेत्र की 6 ग्राम पंचायतों की लगभग चार हजार आबादी शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, संचार, बैंक, पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है. उत्तराखंड राज्य बनने के बाद त्रिस्तरीय पंचायत से लेकर विधायक व सांसद के माध्यम से शासन-प्रशासन को समस्याओं के बारे में कई बार अवगत कराने पर भी सुध नहीं ली जा रही है.