उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

डामरीकरण पर ग्रामीणों ने उठाए सवाल, डीएम से की जांच की मांग

मोटरमार्ग पर हो रहे डामरीकरण कार्य पर ग्रामीणों ने सवाल उठाए हैं. लोगों ने मामले की जांच करने की मांग की है.

By

Published : Dec 6, 2019, 2:50 PM IST

etv bharat
डामरीकरण कार्य का ग्रामीणों ने किया विरोध

रुद्रप्रयाग: प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के तहत कोल्लू बैण्ड-स्वारी ग्वांस मोटरमार्ग पर लाखों रूपये की लागत से हो रहे डामरीकरण पर सवाल उठ रहे हैं. जिस पर ग्रामीणों द्वारा सवाल खड़े किए जा रहे हैं. ग्रामीणों का कहना कि कड़ाके की सर्दी में मोटरमार्ग पर पेंच भरने का कार्य समझ से परे है.

ग्रामीणों ने विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा कि मोटरमार्ग पर पेंच भरने का कार्य सुबह 7 बजे से सांय 6 बजे तक किया जा रहा है, जबकि सुबह नौ बजे तक मोटर मार्ग पर पाला पड़ा रहता है. लोगों का कहना है कि ऐसी स्थिति में डामर कितने दिनों तक मार्ग पर टिक पाएगा. जबकि विभागीय मानकों के अनुसार मोटरमार्ग पर पेंच भरने से पूर्व पेंचों की खुदाई किए जाने का प्रावधान है.

ये भी पढ़े : चमोली: पहाड़ी दरकने से बाधित हुआ बदरीनाथ हाई-वे, सैकड़ों वाहन फंसे

वहीं पूर्व सरपंच एलएस नेगी ने बताया कि विभाग द्वारा मोटरमार्ग पर बने गड्ढे को भरने में भारी लापरवाही बरती जा रही है. उन्होंने कहा कि शीघ्र जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर मामले की जांच करने की मांग की जाएगी. वहीं दूसरी ओर अधिशासी अभियंता का कहना है कि ग्रामीणों की शिकायत पर विभागीय जेई को गुणवत्ता लाने के निर्देश दे दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details