रुद्रप्रयाग: प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के तहत कोल्लू बैण्ड-स्वारी ग्वांस मोटरमार्ग पर लाखों रूपये की लागत से हो रहे डामरीकरण पर सवाल उठ रहे हैं. जिस पर ग्रामीणों द्वारा सवाल खड़े किए जा रहे हैं. ग्रामीणों का कहना कि कड़ाके की सर्दी में मोटरमार्ग पर पेंच भरने का कार्य समझ से परे है.
ग्रामीणों ने विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा कि मोटरमार्ग पर पेंच भरने का कार्य सुबह 7 बजे से सांय 6 बजे तक किया जा रहा है, जबकि सुबह नौ बजे तक मोटर मार्ग पर पाला पड़ा रहता है. लोगों का कहना है कि ऐसी स्थिति में डामर कितने दिनों तक मार्ग पर टिक पाएगा. जबकि विभागीय मानकों के अनुसार मोटरमार्ग पर पेंच भरने से पूर्व पेंचों की खुदाई किए जाने का प्रावधान है.