रुद्रप्रयाग:जिले के रानीगढ़ क्षेत्र में जसोली-जीआईसी चमकोट मोटरमार्ग निर्माण की मांग तेज हो गई है. आज इसे लेकर ग्रामीणों ने जिला मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया. साथ ही निर्णय लिया कि जल्द ही सड़क निर्माण का कार्य शुरू नहीं हुआ तो जनता श्रमदान के साथ सड़क का निर्माण शुरू करेगी.
सोमवार को रानीगढ़ पट्टी की ग्रामसभा जसोली की प्रधान अर्चना चमोली के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करते हुए जसोली-राजकीय इन्टर कालेज चमकोट सड़क निर्माण की मांग की. प्रधान अर्चना चमोली ने कहा लंबे समय से ग्रामीण सड़क निर्माण को लेकर शासन-प्रशासन के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन वन भूमि के चलते सड़क को लटकाया जा रहा है. अब ग्रामीणों ने खुद ही सड़क निर्माण का निर्णय ले लिया है. उन्होंने कहा समय पर स्वास्थ्य सेवाएं न मिलने से कई लोगों की जान भी चली गई है.
पढ़ें-कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा में दिखी गुटबाजी, हरदा बोले- खेलुए और टेहलुए के चक्कर में मत पड़ो
सामाजिक कार्यकर्ता मदनमोहन चमोली ने कहा स्पेशल कंपोनेंट प्लान में जसोली की दलित बस्ती को शामिल न किया जाना भी साजिश का एक हिस्सा लगता है. इस सड़क के निर्माण से कई जनसुविधा केंद्र जुड़े हुए हैं. इस सड़क के बनने से स्वास्थ्य केंद्र, इंटर कॉलेज, आंगनबाड़ी केंद्र और इससे जुड़ी जनता को भी लाभ मिलेगा. वहीं. उत्तराखंड क्रांति दल के जिला उपाध्यक्ष मोहित डिमरी ने धरना स्थल पर पहुंचकर आंदोलन को समर्थन किया.
पढ़ें-CM धामी ने योजनाओं को लेकर लाभार्थियों को ऋण सुविधा हेतु कैंप लगाने के दिये निर्देश
उन्होंने कहा कि स्थानीय विधायक दावा कर रहे हैं कि उन्होंने सड़कों का जाल बिछा दिया है. हकीकत यह है कि कई गांव आज भी यातायात सुविधा से वंचित हैं. वहींं, ग्रामीणों ने जिलाधिकारी मनुज गोयल से भी मुलाकात की. जिलाधिकारी ने कहा नोडल कार्यालय से भारत सरकार को जल्द फाइल भेजी जा रही है. वह लगातार इस मामले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं.
वहीं, आज उत्तराखण्ड अधिकारी, कर्मचारी, शिक्षक समन्वय समिति ने 18 सूत्रीय मांगों को लेकर विकास भवन रुद्रप्रयाग में एक दिवसीय धरना दिया. कर्मचारियों ने कहा कि मांगों को लेकर लम्बे समय से आंदोलन किया जा रहा है, लेकिन सरकार उनकी सुनने को तैयार नहीं है. अब समिति की ओर से आंदोलन का बिगुल फूंक दिया गया है. समिति 27 सितंबर को देहरादून में सहस्त्रधारा रोड एकता बिहार स्थित धरना स्थल पर एक दिवसीय प्रदेश स्तरीय धरना एवं प्रदर्शन करेगी. इसके बाद पांच अक्टूबर को प्रदेश स्तरीय हुंकार रैली आयोजित की जायेगी. उसी दिन से अनिश्चितकालीन आंदोलन की घोषणा की जायेगी.