उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शिलान्यास को पहुंचे MLA का ग्रामीणों ने किया विरोध, छोड़ना पड़ा कार्यक्रम

रुद्रप्रयाग के विधायक मुसाढूंग-पाली मोटरमार्ग का शिलान्यास करने पहुंचे थे. तभी ग्रामीणों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. हंगामा बढ़ता देख विधायक को कार्यक्रम बीच में ही छोड़ कर वहां से जाना पड़ा.

Rudraprayag
ग्रामीणों ने किया विधायक का विरोध

By

Published : Oct 30, 2020, 12:22 PM IST

रुद्रप्रयाग: जिले के विधायक भरत सिंह चौधरी मुसाढूंग-पाली मोटरमार्ग का शिलान्यास करने पहुंचे. इस दौरान उन्हें ग्रामीणों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा. इतना ही नहीं विधायक को कार्यक्रम छोड़कर भागना तक पड़ा गया.

ग्रामीणों ने किया विधायक का विरोध

दरअसल प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत मुसाढूंग-पाली मोटरमार्ग का शिलान्यास कार्यक्रम रखा गया था. शिलान्यास करने के लिए रुद्रप्रयाग के विधायक भरत सिंह चौधरी को आमंत्रित किया गया. विधायक ने जैसे ही शिलान्यास किया, वैसे ही कुछ ग्रामीणों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. ग्रामीणों का आक्रोश यहीं नहीं थमा. आक्रोशित ग्रामीणों ने शिलान्यास का बोर्ड उखाड़ कर खाई में फेंक दिया. वहीं आक्रोशित ग्रामीणों का कहना है कि जो सड़क जैली-जैली गांव के ऊपर से निकाली जानी है, उसे सिमली से पाली गांव तक ले जाया जाना चाहिए. लेकिन कुछ जनप्रतिनिधियों के दबाव में आकर ऐसा नहीं किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: भेल के निजीकरण के खिलाफ व्यापार मंडल करेगा सत्याग्रह परिक्रमा

वहीं, नाराज ग्रामीणों का कहना है कि सिमली गांव पहले ही सड़क निर्माण की वजह से भू-स्खलन की जद में आ चुका है. वहीं, अब सड़क निर्माण से गांव खतरे की जद में आ जाएगा है. उधर विधायक भरत चौधरी अभी भी ग्रामीणों की बात मानने को तैयार नहीं थे. ऐसे में ग्रामीणों ने काफी हंगामा किया, जिससे विधायक को कार्यक्रम छोड़ कर वहां से जाना पड़ा. फिलहाल सड़क निर्माण का कार्य ग्रामीणों ने रुकवा दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details