उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ग्रामीणों ने NHAI के खिलाफ किया प्रदर्शन, कार्यदायी संस्था पर लगाए आरोप - Huge problems in Rudraprayag movement

रुद्रप्रयाग में गौरीकुंड हाईवे चौड़ीकरण से हो रहे नुकसान को लेकर शेरसी के ग्रामीणों ने एनएचएआई के खिलाफ प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने कार्यदायी संस्था से सड़कों और पेयजल जल्द से जल्द ठीक करने की मांग की है.

Villagers' Demonstration
ग्रामीणों का प्रदर्शन

By

Published : Jun 22, 2021, 6:57 PM IST

रुद्रप्रयाग: गौरीकुंड हाईवे पर सड़क चौड़ीकरण में बरती जा रही लापरवाही को लेकर शेरसी के ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन कर विरोध जताया. ग्रामीणों ने निर्माणदायी संस्था एनएचएआई के खिलाफ नारेबाजी करते हुए गांव के क्षतिग्रस्त पैदल रास्तों को जल्द बनाने की मांग की है.

शेरसी के ग्रामीणों ने हाईवे चौड़ीकरण से आ रही दिक्कतों को लेकर एनएचएआई, लोनिवि और कार्यदायी संस्था सिंगल कंस्ट्रक्शन कंपनी के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कहा कि हाईवे चौड़ीकरण के दौरान गांव के रास्तों, जंगल, पानी के स्रोतों को नुकसान पहुंचाया गया है.

पढ़ें-चारधाम यात्रा को लेकर डीएम की बैठक, अधिकारियों को समुचित व्यवस्था करने के निर्देश

उन्होंने कहा कि वन पंचायत की भूमि पर बिना अनुमति टीन शेड का निर्माण किया गया है. ग्रामीणों ने गांव के पैदल मार्ग को ठीक करने को लेकर कई बार संबंधित विभाग को अवगत करा चुके हैं, लेकिन विभाग द्वारा अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. रास्ते न होने से गांव की महिला, बच्चों एवं बुजुर्गों को आवाजाही में खासी दिक्कतों का सामाना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने प्रशासन से गांव के रास्तों एवं पेयजल निर्माण के लिए सम्बंधित संस्था को निर्देशित करने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details