रुद्रप्रयाग:जिले में बधानी-छेनागाढ़ मोटरमार्ग निर्माण और बरसिर-बधानी मोटरमार्ग को हॉट मिक्स करने की मांग को लेकर सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग सड़कों पर उतर आए है. वहीं, सामाजिक कार्यकर्ता चिरंजीव सेमवाल पिछले चार दिन से भूख हड़ताल पर डटे हैं.
बांगर के इतिहास में पहली बार बड़ी संख्या में मातृशक्ति और युवा अपने बुनियादी सवालों को लेकर सड़कों पर उतर आए हैं. स्थानीय लोगों ने बधानी-छेनागढ़ मोटरमार्ग निर्माण और बरसिर-बधानी मोटरमार्ग को हॉट मिक्स करने की मांग को लेकर बधानी के क्वयांखाल गदेरा पणसिला से मुंयाघर तक 12 किमी पैदल यात्रा निकाली.
इस दौरान स्थानीय जनता ने लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता इंद्रजीत बोस का घेराव भी किया. भूख हड़ताल पर बैठे चिरंजीव सेमवाल ने कहा कि जब तक वनभूमि की स्वीकृति नहीं मिल जाती है, वह भूख हड़ताल पर रहेंगे. उन्होंने कहा कि पिछले 20 वर्षों से सड़क निर्माण को लेकर जनता को गुमराह किया जा रहा है. अब जनता ने आर-पार की लड़ाई लड़ने का मन बना दिया है. चिरंजीव सेमवाल के समर्थन में पिछले 3 दिन से कमल सिंह मेंगवाल भी भूख हड़ताल पर बैठे हैं. वहीं, मुकंद लाल भारती क्रमिक अनशन पर बैठे हैं.
आंदोलनकारियों ने कहा कि बधानी से छेनागढ़ सड़क को जोड़ने की मांग वर्षों पुरानी है. हर बार मुख्यमंत्री इस सड़क की घोषणा करते हैं, लेकिन आज तक इस पर काम नहीं हुआ. हर बार वन भूमि की आड़ में सड़क निर्माण के कार्य में बाधा डाली जा रही है. पौधरोपण के लिए जमीन भी चिन्हित की गई है, लेकिन इसमें भी खामी निकालकर काम लटकाया जा रहा है.