उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ग्रामीणों ने चोपता-गोपेश्वर हाईवे किया जाम, 57 साल से नहीं मिला भूमि का मालिकाना हक

सोमवार सुबह सलामी तोक के नौ परिवार अपने सभी परिजनों के साथ ऊखीमठ जीएमवीएन के निकट स्थित करेला तोक पहुंचे. जहां पर उन्होंने नारेबाजी करते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग को बंद कर दिया. जिससे राजमार्ग के दोनों ओर लम्बा जाम लग गया.

Villagers jam Chopta-Gopeshwar highway
ग्रामीणों ने चोपता-गोपेश्वर हाईवे किया चक्काजाम

By

Published : Dec 27, 2021, 7:23 PM IST

Updated : Dec 27, 2021, 7:32 PM IST

रुद्रप्रयाग: जिले के ऊखीमठ ब्लॉक के फाफंज बरसाल के ग्रामीणों ने 57 वर्षों बाद भी अपनी भूमि पर मालिकाना हक न मिलने पर चोपता-गोपेश्वर राष्ट्रीय राजमार्ग (Chopta-Gopeshwar highway) पर तीन घंटे चक्काजाम करते हुए प्रदर्शन किया. बरसाल के सलामी तोक के नौ परिवारों की ओर से क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में कुंड-चोपता गोपेश्वर राष्ट्रीय राजमार्ग के करेला तोक में धरना प्रदर्शन करते हुए शीघ्र कार्रवाई की मांग की गई. हाईवे पर चक्काजाम करने से मिनी स्विटजरलैंड चोपता जाने वाले और वहां से आने वाले सैलानियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. इस दौरान हाईवे पर दोनों ओर सैकड़ों वाहन फंसे रहे. हालांकि, प्रशासन के आश्वासन पर के बाद ग्रामीणों ने चक्काजाम खत्म कर दिया.

बता दें कि सोमवार सुबह सलामी तोक के नौ परिवार अपने सभी परिजनों के साथ ऊखीमठ जीएमवीएन के निकट स्थित करेला तोक पहुंचे. जहां पर उन्होंने नारेबाजी करते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग को बंद कर दिया. जिससे राजमार्ग के दोनों ओर लम्बा जाम लग गया. प्रभावित ग्रामीणों ने कहा कि उनकी भूमि उनके नाम पर दर्ज न होने के कारण कृषि सहित अन्य योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा व बच्चों के दस्तावेज बनाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों के चक्काजाम के बाद उपजिलाधिकारी जितेंद्र वर्मा एवं तहसील दीवान सिंह राणा धरना स्थल पर पहुंचे, लेकिन ग्रामीण नहीं माने तथा वह लिखित आश्वासन की मांग पर अड़े रहे.

पढ़ें-चंपावत में दलित भोजनमाता विवाद खत्म, स्कूली बच्चों ने एक साथ बैठकर खाया खाना

वहीं, इसके बाद सकारात्मक वार्ता के आश्वासन पर प्रभावित एवं जनप्रतिनिधि कालिंका धार मंदिर परिसर में पहुंचे, जहां पर पूर्व विधायक आशा नौटियाल ने मुख्यमंत्री के विशेष सचिव वन संरक्षक पराग मधुकर धकाते से फोन पर वार्ता कर पूरे मामले की जानकारी दी. जिसके बाद विशेष सचिव द्वारा उपजिलाधिकारी जितेंद्र वर्मा को पत्रावलियां प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए. उप जिलाधिकारी ने ग्रामीणों को एक हफ्ते में सकारात्मक कार्यवाही का आश्वासन दिया.

इस मामले में जिलाधिकारी मनुज गोयल ने कहा कि उप जिलाधिकारी से रिपोर्ट प्राप्त करने के बाद अध्ययन किया जायेगा और मामला चाहे वन विभाग या राजस्व विभाग से संबंधित हो, कार्यवाही कर ली जायेगी. इधर, ग्रामीणों के चक्काजाम करने से मिनी स्विटजरलैंड चोपता जाने वाले और वहां से लौट रहे सैलानियों को भारी दिक्कतों का भी सामना करना पड़ा.

Last Updated : Dec 27, 2021, 7:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details