रुद्रप्रयागः आज रुद्रप्रयाग में अचानक भयानक भूस्खलन हुआ, जिसे देख ग्रामीणों के होश उड़ गए. अचानक हुए भूस्खलन से ग्रामीणों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई. भूस्खलन होने से गांव के 22 परिवार डर के साये में हैं. साथ ही सारी-झालीमठ गांव खतरे की जद में आ गया है.
दरअसल, आज सुबह के समय सारी-झालीमठ गांव में अचानक भूस्खलन हो गया. जहां ग्रामीणों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई. ग्रामीणों का कहना है कि सारी-झालीमठ के 22 परिवार खतरे की जद में आ गए हैं. वहीं, भूस्खलन का वीडियो ग्रामीणों ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया. वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक गौशाला अचानक से धराशायी हो रहा है. वीडियो सोशल मीडिया में आने के बाद हर तरफ डर का माहौल है.